सिवनी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रदेश में कई पीएम श्री स्कूलों का शुभारंभ किया गया है। इनमें से एक स्कूल सिवनी जिले के कुरई विकासखंड के ग्राम धोबीसर्रा का भी शामिल है । इस संस्था में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से छात्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है एवं उनके अनुरूप आवश्यक सामग्री प्रदान की गयी।
इसी क्रम में शासकीय हाई स्कूल धोबीसर्रा में छात्र, छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया था । इस परीक्षण में जिन छात्र,छात्राओं को नेत्र संबंधी समस्याएं थी और चश्मे की आवश्यकता थी ऐसे बच्चों को निःशुल्क चश्मे वितरित किये गए।
इस अवसर पर पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल धोबीसर्रा का समस्त शाला परिवार , गांव के वरिष्ठ नागरिक नरेंद्र सिंह ठाकुर, श्रीमती सरोज पटले,सीमा पटले, शीला रजक ,अनीता पटले एवं अन्य पालकगण उपस्थित रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।