Breaking
15 Oct 2025, Wed

तहसील न्यायालय लखनादौन में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

लखनादौन। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, माननीय अध्यक्ष / प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सतीष चन्द्र राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के कुशल मार्गदर्शन में एवं श्री दिलीप गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के नेतृत्व में तहसील अपर जिला न्यायालय लखनादौन में दिनांक 14 सितम्बर 2024 दिन शनिवार को वर्ष की तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे श्रीमान दिलीप गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन, श्री संजीव कुमार पालीवाल, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, श्रीमति प्रेमलता बोराना, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री अपूर्वा ताम्रकर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती सुमित्रा ताहेड़, जेएमएफसी लखनादौन खंडपीठों के अधिवक्ता सदस्यों तथा न्यायिक कर्मचारियों की उपस्थिति में माता सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर उद्घाटन किया गया। श्री दिलीप गुप्ता, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा अपने उद्बोधन में लोक अदालत का महत्व बताते हुए सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण कराए जाने में सहयोग प्रदाय करने की अपील की तथा सभी न्यायाधीशगण ने अपनी-अपनी खण्डपीठों का संचालन किया।

तहसील लखनादौन में आयोजित नेशनल लोक अदालत की 05 खण्डपीठों

में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य 1908 प्रकरण रैफर किए गये, जिसमें 100 प्रकरणों का सफलतापूर्वक आपसी समझौते के माध्यम से निराकरण किया गया तथा राशि 11,68,960/- रूपये का अवार्ड पारित किया गया तथा 173 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। इसी प्रकार लखनादौन न्यायिक कार्यक्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत बैंकों, नगर परिषद के संपत्तिर कर, जलकर एवं विद्युत अधिनियम आदि विभागों के कुल-4853 प्रीलिटिगेशन प्रकरण रिकवरी / वसूली हेतु रखे गये जिसमें सभी विभागों द्वारा कुल-487 प्रकरणों का निराकरण किया गया। एवं राशि 88,36,374/- रूपये की रिकवरी की गई, इस प्रकार नेशनल लोक अदाल

त के माध्यम से लंबित एवं प्रीलिटिगेशन के कुल 587 प्रकरणों का आपसी समझौते के माध्यम से गठित खडपीठों द्वारा निराकरण किया गया एवं 660 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया। राजीनामा से निराकृत हुए प्रकरणों में उपस्थित पक्षकारों को वनविभाग के सौजन्य से श्रीमान दिलीप गुप्ता, जिला न्यायाधीश लखनादौन एवं अन्य न्यायाधीशों के द्वारा पौधे वितरित किए गये। नेशनल लोक अदालत के कार्य में श्री संजय कुमार उइके, राजेन्द्र प्रसाद उइके, एवं पी.एल.व्ही श्री उमांशकर ठाकुर तहसील विधिक सेवा समिति, लखनादौन का सहयोग सराहनीय रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *