सिवनी। घर में ताला तोडकर चोरी करने वाले तीन आरोपी व एक विधी विरुध्द बालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता शहर में हो रही चोरी की घटना के प्रति सख्त है। जिनके द्वारा चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये हर प्रकार के प्रयास एवं निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूप्रसाद शर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पूजा पांडे के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये चोरी के प्रकरण में एक मामले में खुलासा किया गया है।
दिनांक 09/09/24 को प्रार्थिया निर्मला मालवी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर कस्तुरबा वार्ड मंगलीपेठ में ताला लगाकर रिश्तेदारी में गोसाई खमरिया थाना लखनादौन चली गई थी जो वापस आने पर देखा की घर का ताला टूटा हुआ है आलमारी टुटी हुई है। जिसमें जेवरात एवं पैसों का गुल्लक चोरी हुआ है जो कुल मशरुका राशी 30,000 रुपये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर थाना प्रभारी के द्वारा घटना स्थल पर तुरंत पुलिस स्टाफ भेजकर आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये एवं संदहीयों से पुछताछ की गई जिसमें 04 संदेहीयों को हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। जिनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर आरोपीयों को जेल भेजा गया
गिरफ्तार आरोपीगण – अरुण चौधरी पिता रमेश चौधरी उम्र 24 साल निवासी कुम्हारी मोहल्ला अंबेडकर वार्ड सिवनी, सुशील उर्फ छोटू धनगर पिता गिरधारी लाल धनगर उम्र 24 साल निवासी मटन मार्केट भगतसिंह वार्ड सिवनी, अजय सल्लाम पिता दीपक सल्लाम उम्र 20 साल निवासी टपरा मोहल्ला बुधवारी तालाब पार सिवनी व विधी विरुध्द बालक (उम्र 14 वर्ष)
बरामद मशरुकाः- 1. दो नग कडें सफेद रंग के बच्चो के, दो नग पीतल के कंगन, एक सोने की हाय, एक जोडी (दो नग) चांदी की पायल बच्चो वाली, एक नग चांदी का चूडा, दो सोने की गुरिया, 5000 रुपये नगद।
सराहनीय कार्यः – निरी. सतीश तिवारी व थाना पुलिस टीम थाना कोतवाली सिवनी द्वारा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।