राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने दिखाए दांव
सिवनी। प्रतिवर्षानुसार राधाष्टमी पर्व के अवसर पर ग्राम जैतपुर कलां में विशाल ईनामी दंगल प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें हरियाणा,बनारस,मथुरा,नाशिक,कोल्हापुर,पुणे, महाराष्ट्र,इंदौर,भोपाल, बुधनी, नरसिंहगढ़,खंडवा,बालाघाट,छिंदवाड़ा के पहलवानों ने दांव पैंतरे दिखाए।
आकर्षण का केंद्र रहीं छिंदवाड़ा की महिला पहलवान आभा और पूर्वा जिन्होंने पुरुष पहलवानों को पटकनी दी। पूर्वा पहलवान ने 2500 रूपये की ऐलानी कुश्ती भी जीती।
आयोजन समिति के बसंत बघेल द्वारा बताया गया कि दंगल प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 15000 रु शील्ड एवं होम थियेटर भोपाल के राजा पहलवान ने बनारस के शमशेर सिंह को हराकर जीता,द्वितीय पुरुस्कार 7500 रु शील्ड सिवनी के शिवशंकर पहलवान बजरंग अखाड़ा ने बनारस के आलोक को,तृतीय पुरूस्कार 3500 रु शील्ड सीहोर के सौरभ परमार ने लातूर के सागर को एवं चौथा क्षेत्रीय पुरुस्कार 2100 रूपये देवा पहलवान सिवनी ने विशाल कामता को हराकर जीता।
अतिथि के रूप में लखनवाड़ा थाना टी आई सी के सिरामे अपने पूरे स्टाफ सहित, क्षेत्रीय जनपद सदस्य, विभिन्न पंचायतों के सरपंच सहित क्षेत्रीय विशिष्ट जन दंगल में उपस्थित रहे। क्षेत्रीय बुजुर्गों का सम्मान गोदे के अंदर किया गया। आयोजन समिति द्वारा शासन प्रशासन व उपस्थित सभी दर्शकों और पहलवानों से इस भारी बारिश में हजारों की संख्या में उपस्थित होकर दंगल आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।