सिवनी। आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर पंतजलि योग समीति भारत स्वाभिमान सिवनी के द्वारा नये बनाये गए 27 नये योग शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक नरेश मिश्रा एवं डाक्टर गजेंद्र डहरवाल ने अवगत कराया है कि आज के मुख्य अतिथि डाक्टर ढाल सिंह बिसेन पूर्व सांसद, आलोक दुबे अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, योग आयोग समीति के मनीष अग्रवाल, गजानन पंचेश्वर महामंत्री आरोग्य श्री ग्राम के प्रवंधक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री दिवेदी, डी पी साहू, हार्टफुलनेस सिवनी सहित महिला पंतजलि गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य गुलाब गुप्ता सहित अनेक योग के साधक भाई बहनों उपस्थित रहे।
संबोधित करते सभी मंचासीन अतिथि गण ने स्वामी रामदेव जी के इस अभियान की सराहना करते हुये योग शिक्षकों को शुभकामनाएँ दी और अपेक्षाएं की गयी कि इस अभियान को घर-घर तक योग पंहुचाने का कार्य कर जिले को योगमय बनाने का संकल्प लेकर कार्य करेंगे।
सम्मान प्राप्त करने वालो में भवानी सिंह गहलोत, राजेन्द्र शर्मा, अजय चौबे, मुकेश चौरसिया, रामेश्वर दुबे, अखिलेश वर्मा, नारायण गौर, नैना वरकडे, दुगेश्वरी शर्मा, आराधना चौरसिया, स्वेता बघेल, सीमा बघेल, भरत राय, सुनीता मिश्रा, रुचि चौरसिया, पूजा जंघेला, मनोज झारिया, आरती राय, मुन्ना लाल बघेल, श्री सिगंरोले, मंयक शर्मा, दुर्गेश पांडे, अंश राय, श्री नामदेव, शिखा तिवारी, रूकया मिश्रा, साहिल यादव, रितु रांहगडाले।
कार्यक्रम में वरिष्ठ योग शिक्षक मिन्टू चौरसिया, अमृता चौरसिया, किरण सक्सेना, अनुराधा ठाकुर, सरिता ओझा, ज्योति ठाकुर, मनोज राय, संचालक पंतजलि चिकित्सा केन्द्र हरीश तिवारी, डाक्टर साहू, वरिष्ठ शिक्षक पी आर बघेल सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।