उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशन्स के नाम बदले गए हैं। कहा जा रहा है कि ये नाम जिले की धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नामों वगैरा पर रखे गए हैं।
बदले गए स्टेशनों में अमेठी के पास का जायस रेलवे स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, बनी स्टेशन, कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन शामिल हैं।
इनके नाम बदलकर अब ये रखे गए हैं।
जायस स्टेशन का नाम गुरू गोरखपुरनाथ धाम, तो कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन का नाम बदलकर जायस सिटी रखा गया है. बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस रखा गया है। वहीं ‘मां कालिकन धाम’- मिसरौली स्टेशन का नया नाम होगा. इसके अलावा बदले गए नामों की पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।