सिवनी। जिले के समस्त शिक्षक व कर्मचारी संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुये युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को उपर्युक्त कार्यवाही पूर्ण होने तक स्थगित रखें जाने की मांग शिक्षकों ने की है। उन्होंने युक्तियुक्तकरण प्रकिया में अतिशेष शिक्षकों पर जिला सिवनी के समस्त शिक्षक संगठन निम्न बिन्दुओं पर विरोध की जानकारी दी।

- यह कि उच्च पद प्रभार की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही युक्तियुक्तकरण किया जायें ।
- यहकि संस्था में आने की दिनांक से वरिष्ठ शिक्षक को अतिशेष किया जाना है, किन्तु पोर्टल पर ऐसा नहीं है आवश्यक सुधार किया जाये ।
- यहकि शासन के नियमानुसार 1 वर्ष या उससे कम के शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण में छूट प्राप्त है ऐसी स्थिति में उन शालाओं में संख्या के मान से उतने पद रिक्त मानकर प्रक्रिया पूर्ण कि जायें ।
- यहकि मान्यता प्राप्त संगठन के जिला/तहसील/विकासखंड के अध्यक्ष / सचिव/ कोषाध्यक्ष को सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत नियमानुसार छूट प्रदान कर गणना की जायें। अतिशेष से नाम हटाया जाये ।
- यहकि एकीकत शाला (ई०पी०ई०एस०) में स्वीकृत पदों की गणना में प्राथमिक विभाग व माध्यमिक विभाग के पदों की गणना पृथक-पृथक की जावें ।
- यह कि मध्य सत्र में युक्तियुक्तकरण या स्थानातंरण प्रकिया न की जाये एवं उर्दू शिक्षकों को अतिशेष की गणना में शामिल ना किया जायें ।
शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों से मांग करते बताया कि जिले के समस्त शिक्षक व कर्मचारी संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुये युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को उपर्युक्त कार्यवाही पूर्ण होने तक स्थगित, रखा जावें।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।