सिवनी/घंसौर। सिवनी जिले से 154 किलोमीटर जिले के अंतिम छोर में बसे नर्मदांचल के 22 ग्रामो का सेंटर ग्राम झिंझरई में सभी लोगो को आसानी से कोविट 19 का बेक्सीन लग सके को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शाला झिंझरई को वेक्सीन सेंटर बनाने की मांग समाज सेवी नारायण सिंह पटेल पिता बैजनाथ पटेल ने की थी जिस पर जिला कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग संज्ञान में लिए और मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। जिस पर घँसौर खण्ड चिकित्सा अधिकारी के निगरानी में झिंझरई आज दिनाक 31 मार्च 2021 को 12 बजे दिन बुधवार को बेकसिनेशन सेंटर प्रारम्भ कर समाज सेवी के माता पिता और अन्य वयोवृद्ध को बेक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन सेंटर खोलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।