देश धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

पावापुरी अहिंसा रथ के आगमन पर हुआ कार्यक्रम

सिवनी। परम पूज्य आचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी मुनिराज की पावन प्रेरणा से वर्तमान शासननायक भगवान महावीर के 2550 वे मोक्ष कल्याणक के अवसर पर श्री पावापुरी अहिंसा धर्म प्रभावना रथ का शुभारंभ राजधानी नई दिल्ली से किया गया।

उसी क्रम मे इस अहिंसा रथ का आगमन दिनांक:- 26 अगस्त 2024 को शाम:- 7:00 बजे गगनचुम्बी शिखरो से युक्त जिनालय व इतिहासिक रजत जिनेन्द्र रथ जैसी अनमोल विरासत के लिए विश्व प्रसिद्ध मध्य प्रदेश की धर्म नगरी सिवनी मे हुआ । जिसके आगमन के अवसर पर नगर के सुप्रसिद्ध बड़े जैन मंदिर के समीप श्री भक्तामर दीप अर्चना व महाआरती का कार्यक्रम किया गया।
जिसके प्रवर्तन कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक:-27 अगस्त 2024 दिन:- मंगलवार को सुबह:-9:00 बजे से रथ मे विराजमान भगवान महावीर की अतिशयकारी प्रतिमा जी का महामस्तकाभिषेक शांतिधारा की गई तत्पश्चात रथ के प्रवर्तक हेतु श्री मंदिर जी के परिक्रमा मार्ग पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमे विराजमान श्री जी के साथ पधारे अतिथि जनो का स्वागत घरो घर किया गया ।

शोभायात्रा मार्ग:- बड़े मंदिर से छोटे मिशन स्कूल से मिलन चौक से पीली बिल्डिंग रोड से कालीचौक से राम मंदिर से कीर्ति स्तंभ शुक्रवारी होते हुये वापस बड़े जैन मंदिर के समीप शोभायात्रा का समापन हुआ।

कार्यक्रम के अंत मे रथ प्रर्वतको के प्रति श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष  पवन दिवाकर ने धन्यवाद वक्त किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *