फोटोग्राफी प्रतियोगिता सम्पन्न
सिवनी/छपारा। सिवनी जिला फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसियेशन की ब्लाक इकाई छपारा व्दारा दिनांक 26-08-2024 जन्माष्टमी के पावन पर्व की संध्या में गोल्डन टेम्पल सभाकक्ष में हमारा छपारा – सबसे न्यारा” विषयान्तर्गत छपारा विकासखंड के आसपास के धार्मिक / ऐतिहासिक / प्राकृतिक चित्रों को मोबाइल कैमरे से खीचे गए फोटोग्राफ्स को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
फोटोग्राफी का शौक रखने वालो के लिए यह प्रतियोगिता छपारा नगर की पहली अनूठी प्रतियोगिता रही है जिसमें सशक्त सजीव छाया चित्रों का प्रदर्शन के साथ प्रोत्साहन शिक्षाप्रद, उत्साहवर्धन में सहायक रही है। प्रदर्शनी में भारी संख्या में दर्शको व्दारा भाग लेकर सराहा गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुष्कार – हर्ष सोनी, व्दितीय-अनस अंसारी, तृतीय- प्राची धुर्वे तथा अन्य सभी प्रतियोगिओं का सांत्वना पुरुष्कार एवम प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिधि के रूप में शिवकांत सिंह, शिव कुमार शिवहरे, राकेश तिवारी , दिनेश अग्रवाल, राजेन्द्र तिवारी एवम छपारा से फोटोग्राफर के युवा सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।