सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी में जिले की मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली गई।अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा,समस्त अनुभाग के एसडीओपी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
अत्यधिक समय से लंबित अपराधों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से चर्चा की गई, अकारण लंबित अपराधों के लिए थाना प्रभारियों पर नाराजगी व्यक्त की गई साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए कुछ थाना प्रभारी को पुरस्कृत किया गया। लंबित अपराध,मर्ग, गुम इंसान का त्वरित निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गुंडा- बदमाशों पर नकेल कसने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि गुंडा- बदमाशों के खिलाफ “विशेष अभियान” चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जावे और अगली अपराध समीक्षा बैठक में प्रभावी कार्यवाही के आंकड़े सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिले में गुंडा बदमाशों के खिलाफ अगले एक माह तक सघन अभियान चलाया जाएगा और आदतन अपराधियों के खिलाफ “जिला बदर” करने के निर्देश दिए गए।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।