ग्राम पंचायत झिंझरई के ग्राम सभा में हंगामा
सिवनी। ग्राम पंचायत में सरकारी कामकाज किए बिना ही फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए निकाले जाने का आरोप सरपंच व ग्रामवासियों ने लगाते हुए इस मामले की जांच उच्च अधिकारी से कराए जाने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है। जो सड़क बनी ही नही उसे कागज में बना दिखा कर कोई दूसरी सड़क जो बनी है उसकी फोटो खींच कर लगा दिया गया। इसी प्रकार जिस कुँए की साफ सफाई ही नहीं हुईं उसकी सफाई दिखा दिया। फर्जी बिल भी जम कर लगाया गया है। इस प्रकार का काम जिस पुरानी पार्टी के कार्य काल मे होता था अब इस प्रकार का काम वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हो रहा है। आम जन आज भी ठगा महसूस कर पा रहा है।
गांव के सरपंच जानकी प्रसाद बरकड़े ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिले से 154 किलोमीटर सुदूर विकासखंड घंसौर के आदिवासी ग्राम पंचायत झिंझरई में 16 अगस्त को ग्राम सभा में पूर्व सरपंच जानकी प्रसाद वरकड़े ने सचिव सलीम खान, सरपंच भगवती तिलसिया के द्वारा अगस्त 23 में बिना काम किए फर्जी बिल लगा कर पैसा निकले।
कूप साफ सफाई चालीस हजार, जबकि यह कूप ग्राम में हे ही नही,नाडेप टाका कूडादान स्वीकृत 5 लागत 70 हजार बने 4 और महत्वपूर्ण बात पुराने प्राथमिक शाला की ईट से बने और फर्जी बिल 45 हजार का ईट का लगाया,एक टाका नही बना, तालाब में पुलिया निर्माण मे चालिस हजार,चवालिश हजार, 18750,17336 हजार के फर्जी बिल पुलिया बनी ही नही,वही पावर हाउस से सिंघा टोला सी सी सड़क लागत 2 लाख 50 हजार अगस्त 2023 में पैसा निकले। सड़क आज तक नही बनी के बिल दिखाकर पूर्व सरपंच ग्राम सभा में पूछा जिस पर सरपंच भगवती तिलसिया और सचिव सलीम खान ने कहा अभी काम कर देगे जो वित्तीय गमन की श्रेणी में आता है।
अमानत की ख्यानत। तत्काल सचिव सरपंच को पद से प्रथक कर वीडियो ग्राफी से कम की जांच करे और भी घोटाला हे और आदिवासियों को शोषण हे एक साल पहले सड़क कागज में बना दिए जमीनी स्तर पर सड़क नही बनी और न पुलिया और कूप सफाई हुई फोटो फर्जी यह आम ग्रामीणों के सामने पूर्व सरपंच ने फर्जी कम का एक के बाद एक खोला वित्तीय गमन का मामला।












ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।