सिवनी। नगर के समीपस्थित ग्राम पंचायत डोली छतरपुर व केंद्रीय विद्यालय के पीछे स्थित जगदंबा समृद्धि कॉलोनी में निवासरत उमादत्त पांडे के घर मंगलवार को सावन महीने में पैसे मांगने निकले एक किन्नर ने उनके घर में जमकर हंगामा किया। साथ ही फोन लगाकर अपने ऊपर हुए झूठ हमले की शिकायत अपने अन्य किन्नर साथी से की। जिस पर बड़ी संख्या में किन्नर उनके घर पहुंचे और काफी उपद्रव मचाए। स्थिति या बन गई थी कि उन्हें अपने बचाव के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ा। पीड़ित उमादत पांडे ने कॉलोनीवासियों के साथ मिलकर डूंडासिवनी थाना में इस मामले की शिकायत दे दी है।
थाना प्रभारी को की गई लिखित शिकायत में उन्होंने बताया कि मैं उमादत्त पांडे पिता केदारनाथ पांडे उम्र 55 वर्ष निवासी जगदम्बा सिटी थाना डुंडासिवनी का निवासी हूँ। मेरी शिकायत इस प्रकार है की आज दिनाँक 13/08/2024 के 11:30 बजे मेरे घर पर किन्नर लोग जो कि 15 से 20 की संख्या में आये थे और घर के अंदर घुस कर मुझसे सावन की बधाई के 1100/- रूपये मांगने लगे तो मैंने कहा 100/-रु ले लो तो लेने से मना कर दिऐ। एक किन्नर जिद में अड़ गया और जो पिले रंग का सलवार सूट पहने हुए था और अपने पहने हुए कपडे उतारने लगा। मुझसे मार पीठ किया। एक किन्नर दूसरे किन्नर साथियो को भड़का रही थी और कह रही थी मारो सालो को जो बधाई नहीं दे रहा साल में एक बार मांगने आते है फिर भी नहीं देते।
घर के अंदर की कुल्हाड़ी भी उठा कर ले गए। कॉलोनी में कुछ लोग लड़ाई झगडे की आवाज सुनके आ गए चतुर्वेदी जी ने बीच बचाओ किये एवं सेमुअल जी भी झगडे की आवाज सुनके आ गए थे।
अतः महोदय जी से निवेदन है की किन्नरों की इस बढ़ती परेशानी की समस्या का समाधान करने व क़ानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।