क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

रुपये लेनदेन पर सिर पर मारा, मौत पकड़ाया हत्यारा

डूण्डासिवनी पुलिस व्दारा 48 घण्टों के अंदर किया अंधे हत्याकांड का खुलासा

सिवनी। दिनाँक 11.08.2024 को सूचनाकर्ता वनविभाग सुरक्षा श्रमिक गजानंद राहंगडाले व्दारा सूचना दी गई की फारेस्ट बीट छिड़ीया कक्ष क्रमांक आर.एफ.33 कालीछापर का जंगल ग्राम सेलुआ में नाले के किनारे ताजी खुदी हुई मिट्टी किसी चीज के ऊपर ढकी हुई जो शव होने की शंका पर मौके पर पहुँचकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मिट्टी का उत्खन्न कराया गया। मिट्टी के नीचे मृतक हरिचंद टेकाम पिता टेकचंद टेकाम उम्र 45 साल निवासी पाँडरवानी थाना अरी का शव होना पाया गया जो जिसे किसी अज्ञात आरोपी व्दारा मृतक के माथे पर किसी कठोर वस्तु से मारने से गंभीर चोट के कारण मृत्यु कारित हो जाने से साक्ष्य छुपाने हेतु शव जमीन में दफन कर देना पाये जाने से मौके पर सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 339/2024 धारा 103 (1), 238 भारतीय न्याय संहिता का पंजीबध्द किया जाकर किया जाकर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी के निर्देशन में कार्य निरीक्षक किशोर कुमार वामनकर व्दारा अपने हमराह स्टाफ के दौरान विवेचना प्रकरण के अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी आरोपी बलराम उर्फ बल्लू उइके पिता बोहरन उइके उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सेलवाकलां थाना डूण्डासिवनी जिला सिवनी को 48 घण्टों के अंदर गिरफ्तार किया जाकर अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा किया गया।

आरोपी व्दारा पुराने पैसो के लेन को मृतक के सिर पत्थर मारकर हत्या करना एवं साक्ष्य छुपाने के शव को जमीन में दफना देना स्वीकार किया गया है। आरोपी के व्दारा घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं फांवड़ा को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है।

सराहनीय कार्यः- कार्य. निरीक्षक किशोर कुमार वामनकर, उपनिरी. अर्पित भैरम, प्र.आर. 450 मुकेश गोण्डाने, प्र.आर. 366 शेखर बघेल, आर. 699 सीताराम जावरे, आर. 290 हिमेन्द्र सहारे, आर. 345 धरमचंद सिंह, आर. 150 रवि धुर्वे, सैनिक 184 वकील खान, नगर रक्षा समिति सदस्य सतेन्द्र ठाकुर उमेश प्रजापति।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *