सिवनी। राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिले के अग्रणी पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग के दो विद्यार्थियों ने एम ए हिंदी में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। सितंबर माह में होने वाले विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में इन दोनों विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सविता मसीह ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2021-22 के लिए अग्रणी पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग के छात्र नवनीत उइके और छात्रा पलक जाम्बुलकर ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के तहत एम ए हिंदी में प्रावीण्य सूची में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। हिंदी विभाग के प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने बताया की राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा का पहला दीक्षांत समारोह सितंबर माह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें इन दोनों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
पलक और नवनीत में किया कॉलेज का नाम रोशन – गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र नवनीत उइके इस समय यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और पिछली बार वे यूपीएससी के साक्षात्कार में भी शामिल हुए थे। उनका सपना प्रशासनिक अधिकारी बनना है । नवनीत के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं।
इसी तरह स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छात्रा पलक जम्बुलकर के माता-पिता भी स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं । पलक इस समय बीएड कर रही है और वह पीएचडी कर प्रोफेसर बनना चाहती है । पलक और नवनीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई-बहन और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग, विभागाध्यक्ष डॉ. सविता मसीह और प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे तथा स्वयंसेवी शिक्षक शिव कुमार यादव को दिया है। महाविद्यालय परिवार ने इन दोनों छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।