राजनीति सिवनी

होली : कृषि बिल की प्रतियां जलाकर मनाई होली

सिवनी। 105 दिनों से चल रहा किसानों का अनिश्चित कालीन धरना को आज 28 मार्च को जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद कोविड 19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। उक्त जानकारी आंदोलनकारियों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में राजेश पटेल ने दी है।
राजेश पटेल ने आगे बताया कि अभी लड़ाई खत्म नही हुई है कोरोना महामारी के कारण सिवनी बाबा साहब प्रतिमा के समक्ष चल रहा धरना स्थगित किया है। पुनः नई ऊर्जा के साथ जल्द चालू करेंगे। तब तक सभी आंदोलनकारी गांव गांव किसानों को जाकर कृषि बिल की जानकारी देंगे।

संगठित करेंगे पंचायते करेंगे मजबूत संगठन तैयार करेंगें और भाजपा सरकार के षड्यंत्र की पोल खोलेंगे। संभव हुआ तो मई के महीने में पुनः बड़ी किसान महापंचायत करेंगे। आगामी कार्ययोजना में गांव के किसान साथियों के साथ भाजपा विधायक सांसद भाजपा कार्यालय का घेराव कर हजारों की संख्या में गिरफ्तारी भी देंगे। आज बुराई में अच्छाई के प्रतीक रँगों का त्यौहार होलिका दहन के शुभ अवसर पर तीनों काले कानून की धरना स्थल बाबा साहब प्रतिमा के समक्ष प्रतियां जलाई गई। ततपश्चात किसान आंदोलन में शहीद जवानों व सिवनी के शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमे प्रमुख रूप से राजेन्द्र जयसवाल, रघुवीर सिंह सनोडिया, डीडी वासनिक, राजेश सौलंकी, ओमप्रकाश बुर्डे, पीआर इनवाती, अली एम.आर.खान, अधिवक्ता अहमद सईद कुरैशी, डॉ. एस.के.देशभरतार, निभा कुम्हारे, रजनी गोखले, किरण प्रकाश, केसरीभलावी, संतोष ठाकुर, माधव बिसेन, किसान नेता हुकुम सिंह सनोडिया, रंजीत बघेल, प्रोफेसर बीसी उके, नारायण यादव, बबलू मर्सकोले व अन्य आंदोलन के प्रमुख साथी उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *