सिवनी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व्दारा अवैध गतिविधियो पर नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में रविवार को थाना बंडोल मे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर क्र. HR 67 A 5373 में अवैध रुप से भरकर मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहे है। वाहन में ठूस कर कत्लखाने लेकर जा रही मवेशियों को आलोनिया टोल में कार्यरत केस कुमार दुबे और मुनेश बघेल सहित समस्त टोलकर्मियों की सूझबूझ से सुरक्षित बचाया गया।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर अति. पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम मरावी एवं एसडीओपी सिवनी सुश्री पारूल शर्मा, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर व्दारा टिम का गठन कर हमराह स्टाफ सउनि,व्ही.पी.वर्मा एवं सउनि डी.पी. श्रीवास्त्री, प्र.आर.जसवंतसिह, कार्यवाहक प्र. आर. अमर उइके,आर. विश्राम धुर्वे, आर.सुधीर डेहरिया,आर राजेश को साथ लेकर मौके पर रवाना हो, अलोनिया टोल नाका के पास वाहन चैक करते समय कंटेनर क्र. HR 67 A-5373 का चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, एवं कंटेनर को भगाने लगा, जिसको बंडोल पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर हिकमत अमली से पकड़ा गया।
पकड़े गये कंटेनर को चैक करने पर 65 नग बैल(सांड) विभिन्न कलर के डबल डेकर में पाये गये जो नायलोन की रस्सी से मुंह, सिंग, पैर बंधे हुये पाये गये। कंटेनर चालक एवं अन्य दो साथियों से पूछताछ पर बताये कि 65 नग मवेशियो को पन्ना से भरकर अमरावती कत्लखाने ले जा रहे थे। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 65 नग मवेशियो को एवं कंटेनर को जप्त किया जाकर गौशाला बीझावाड़ा में सरक्षित रखा गया।
आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र.136/21 धारा 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रति अधि., 10,11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि, 6,7 म.प्र. कृषि उपयोगी संरक्षक अधि.,66,192 मोटरयान अधि के तहत किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यडिशियल रिमाण्ड माननीय न्यायालय से प्राप्त किया गया। कंटेनर को थाना परिसर मे लाया गया एवं राजसात की कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपितो में सकील खान उम्र 28 साल निवासी भौरासा थाना बेरसिया भोपाल, दानिश कुरैशी 19 साल निवासी जिन्सी चौक अजबल कॉलोनी भोपाल, मुदस्सीर किरशी 19 साल निवासी इशलामपूरा बैयरसिया थाना बैरसिया शामिल हैं।
इस कार्य में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर, सउनि.व्ही.पी. वर्मा, सउनि.डी.पी.श्रीवास्त्री, प्र.आर.जसवंतसिंह ठाकुर, कार्यवाहक प्र.आर.अमर उइके,आर.सुधिर डेहरिया,आर.राजेश सरयाम, आर.विश्राम धुर्वे, आर. जितेन्द्र रंगारे का सराहनीय योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।