विद्युत वितरण केन्द्र बंडोल के मीटर वाचक के साथ मारपीट, एफआईआर दर्ज

सिवनी। विद्युत वितरण केन्द्र बंडोल में पदस्थ मीटर वाचक पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने बंडोल थाने में एफआईआर दर्ज कर दी है।

पीड़ित कर्मचारियों ने बताया कि  मै ग्राम पांढरवानी थाना अरी जिला सिवनी हाल मुकाम बंडोल रहता हूं।  विद्युत वितरण केन्द्र बंडोल पर मीटर वाचक के पद पर पदस्थ हूं।

24 जुलाई 2024 को मै अपने ड्यूटी पर था। मेरे पास मोबाईल नबंर  से शाम 6.33 बजे फोन आया जिसने बोला कि मै आनंद सिंह बघेल ग्राम कुकलाह का रहने वाला हूं। आपके विभाग के द्वारा मेरे घर की लाईट काट दी गयी है। आप आ जाओ बिल के पैसे ले जा लो और लाईन जोड़ दो।

तब मै लाईन मैन अखिलेश यादव को लेकर ग्राम कुकलाह में आनंद सिंह बघेल के घर पास शाम करीबन 6.45 बजे पहुंचे थे। तभी आनंद सिंह बघेल और राकेश बघेल अपने घर के सामने खड़े थे जैसे आनंद और राकेश बघेल ने हमे देखा वैसे ही हमे मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर बोलने लगे कि तुमने हमारे घर की बिजली क्यों काटी, फिर मैने गाली देने से मना किया तो आनंद बघेल और राकेश बघेल ने मुझे हाथ मुक्का, थप्पड से मारपीट करने लगे।

बीच बचाव को लाईन मैन अखिलेश यादव आया तो उसे भी आनंद बघेल और राकेश बघेल हाथ मुक्का थप्पड से मारपीट किये है।

मारपीट करने से मुझे दोनो गाल में, सिर में, पीठ में मुदी चोट आकर चोट दर्द हो रहा है और लाईन मैन अखिलेश यादव को बाया हाथ, दोनो गाल और पीठ मे मुदी चोट आकर दर्द हो रहा है। आनंद बघेल और राकेश बघेल बोले कि दोबारा मेरे घर की लाईट काटे तो जान से खत्म कर दूंगा की धमकी दिया है।

घटना के गवाह अखिलेश यादव ने देखा सुना है। फिर मैनें अपने विद्युत वितरण केन्द्र पहुंचकर घटना की सारी बाते मनीष कुमार तिवारी और अमित कटरे को घटना से अवगत कराकर, मनीष कुमार तिवारी और अमित कटरे के साथ थाना रिपोर्ट करने आया हूं, रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही की जावे, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे कहे अनुसार लिखी गई है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *