भीमगढ़ डेम के खुले 5 गेट, तीन दिन में जारी जोरदार बारिश

सिवनी।  जिले भर में हो रही मूसलाधार बारिश से संजय सरोवर परियोजना (भीमगढ़ बाँध) के जल‌द्वार (Gate) खोल दिया गया है।

भीमगढ़ बाँध, का जलस्तर 18:80 मीटर तक पहुंच गया है। इसलिए वर्षा का अतिरिक्त जल, जलाशय के गेट क्रमांक 3, 4, 5, 6 व 7 से क्रमशः 100×2, 1.50×2, 260X1 मीटर, 12:00 बजे खोलकर 35,000 घनफीट प्रति सेकंड (991 Cumecs) दोपहर सभी के 12:00 बजे सत्री की दर से बैनगंगा नदी में प्रवाहित किया जाएगा।

तिलवारा बांयी तट नहर संभाग केवलारी, जिला सिवनी (म.प्र.) केवलारी, के कार्यपालन यंत्री व्ही. के. उइके ने बताया कि अधिक वर्षा होने की स्थिति में किसी भी समय गेट बढ़ाने की संभावना भी जताई गई है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *