Breaking
15 Oct 2025, Wed

राजस्व कैम्प में लिए आवेदन, नही दी पावती, क्या होगा निराकरण

सिवनी। आदेश के तहत ग्राम पंचायत भवन झिंझरई पटवारी हल्का नम्बर 62 में तहसीलदार घंसौर के आदेश अनुसार राजस्व केम्प का शनिवार को आयोजन रखा गया था।

जिसमे किसानों ने अपनी राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के आवेदन किसानों ने केम्प प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री बघेल जी एवम पटवारी हल्का नम्बर 62 के पटवारी चौकसे एवम ग्राम पंचायत झिंझरई के सहायक सचिव तीरथ कुमरे उपस्थित हुए। एवम किसानों से आवेदन प्राप्त किये। परंतु आवेदनों की प्राप्ति अभिस्वीकृति पावती किसी भी किसान को नही दिये हैं। अब देखना है कि इस राजस्व केम्प में प्राप्त आवेदनो पर राजस्व विभाग घंसौर इन आवेदनों पर क्या निराकरण करते हैं? या सिर्फ आवेदन लेकर केम्प की औपचारिकता अकेले निभाईं जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *