सिवनी। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत जिले की धान उपार्जन की व्यवस्था को देखने दौरे पर आये अभिजीत अग्रवाल (मिशन डायरेक्टर) मध्यप्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल से प्रातः 09 बजे सर्किट हाउस सिवनी में सहकारी कर्मचारी महासंघ सिवनी के जिलाध्यक्ष बंशीलाल ठाकुर और मीडिया प्रभारी जोगेश ठाकुर ने मुलाकात कर जिले के प्रत्येक धान उपार्जन केंद्रों में सर्वेयर (गुणवत्ता निरीक्षक) की नियुक्ति करने की माँग की गई, ताकि धान खरीदी सुचारू तौर पर प्रगतिशील रह सके, इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष द्वारा उन्हें जानकारी दी गईं कि हमारी सहकारी समितियों के कर्मचारियों द्वारा आपसी सामंजस्य बनाकर वर्तमान में जिले के उपार्जन केंद्रों में FAQ क्वालिटी की ही धान खरीदी की जा रही थी,क्रय की गई धान को समिति स्तर पर नियुक्त सर्वेयर द्वारा भौतिक सत्यापन कर पास भी किया गया था, क्रय धान का जब परिवहन कराया गया तो गोदाम से बीते 07 दिन में लगभग 55 ट्रकों में भेजी गई धान को गोदाम में जमा कराने की बजाय गोदाम प्रभारी द्वारा NON FAQ बताकर पूरे 55 ट्रक समितियों को वापस भेज दिये गये, जिससे सहकारी समितियों व विक्रेता किसानों के मध्य प्रतिदिन खरीदी स्थल पर विवादित स्थिति निर्मित हो रही है, साथ ही ट्रक वापस आने से समितियों पर आर्थिक भार पड़ रहा है, साथ ही गोदाम स्तर पर रिजेक्ट कर वापस भेजे गए 55 ट्रकों को वेयर हाउस में पुनः जमा करवाने की मांग भी प्रबंध संचालक नान से की गई है। प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल द्वारा ने जल्द से जल्द जिले में धान खरीदी को लेकर सहकारिता कर्मचारियों को हो रही परेशानियों के संबंध में प्रमुख सचिव से बात करके निराकरण कराने हेतु आश्वासन दिया है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सहकारिता कर्मचारियों द्वारा निरंतर की जा रही माँग को संज्ञान में लेते हुए यथाशीघ्र खरीदी केंद्रों में गुणवत्ता नियंत्रक उपलब्ध कराए जाने की माँग को भी पूर्ण किये जाने हेतु आश्वस्त किया है, इसके बाद सहकारिता कर्मचारियों द्वारा पुनः किसानों की सुविधा को देखते हुए धान खरीदी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।