देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

मनमानी पर रोक लगाने स्कूलों में लगेगा शिक्षकों, स्टाफ की जानकारी का बोर्ड

सिवनी। जिले के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं और पदस्थ अन्य स्टाफ की मनमानी में अब कमी आएगी। सोमवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने स्कूलों में स्कूल खुलने का समय, पदस्थ शिक्षकों व अन्य स्टाफ की जानकारी का बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया है। अक्सर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शहर से अपडाउन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल खुलने के बाद स्कूल पहुंचते हैं और समय से पहले चले जाते है।

बैठक में कलेक्टर संस्कृति जैन ने सभी सीईओ जनपदों को चिन्हांकित 218 तालाबों के पट्टे आवंटन प्रक्रिया को प्राथमिकता में लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके साथ-साथ चरनोई भूमि चिन्हांकन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिला खनिज अधिकारी को मानसून के दौरान रेत खनन प्रतिबंधित होने से प्रत्येक वैध खदानों में उक्ताशय का नोटिस बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ-साथ रेत भंडारण के लिए चिन्हांकित स्थल पर भी नोटिस बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

छपारा सीईओ को नाटिस जारी करने के निर्देश
कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्प लाउन की लंबित, जिलेवार रैंकिंग के लिए चयनित शिकायतों की निराकरण स्थिति की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी शिकायतों को प्राथमिकता से संतुष्टि के साथ बंद किए जाने के प्रयास किए जाए। उन्होंने पीएम जनमन योजना की विकासखंडवार समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत छपारा की अपेक्षानुरूप प्रगति न पाए जाने पर सीईओ छपारा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लोकसेवा अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा कर अधिनियम अंतर्गत पदावदित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिनियम में अधिसूचित कोई भी सेवा समय बाह्य न हो, सभी सेवाओं का समय-सीमा में हितग्राही को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने मानसून के दौरान मलेरिया, डेंगू के प्रसारित होने की संभावना देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय निकाय को समन्वय बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आवश्यक दवाइयों के छिड़काव के साथ-साथ जनजागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर सीएल चनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खंडायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *