सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी से जबलपुर मुख्य मार्ग 44 के गांव झिलमिली अलोनिया के समीप शुक्रवार की शाम लगभग 6:00 बजे दो बाइक आपस में टकरा गई। बाईक के टकराने से 3 लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लेकर पहुंचाया गया जहां एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बेलखेड़ी निवासी एक बाइक से गोरखपुर टेक जा रहा था वहीं दूसरी बाइक में दो सवार छपारा से गांव कलारबाकी की ओर जा रहे थे दोनों की बाइक आपस में टकरा जाने से सभी गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सिवनी रेफर किया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।