Breaking
13 Nov 2025, Thu

पौधे ब्रम्हा-विष्णु-महेश हैं : ठाकुर

सिवनी। महाविद्यालय में चल रही वेबिनार सीरीज के तहत दिनांक 25/03/2021 को शासकीय स्नातकोत्तर महविदयालय सिवनी के वनस्पतिशास्त्र विभाग द्वारा “पादप विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान की सम्भावनाऐ” विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमे देश-प्रदेश के अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस सन्दर्भ में वक्ता के रूप में वनस्पति शास्त्र विषय के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्राध्यापक एमके ठाकुर (जबलपुर) तथा वरिष्ठ प्राध्यापिका वीणापाणी दुबे (बिलासपुर) ने व्याख्यान दिये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन से किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रमुख वक्ता श्री ठाकुर ने पौधों की तुलना ‘त्रिदेव’ ब्रम्हा (जनक) विष्णु (पालक) महेश (संहारक) हैं, आपने पादप अनुक्रमण का उदहारण देते हुए बताया कि किस प्रकार चट्टानों में ब्रम्हारुपी ‘लाइकेन’ जीवन की शुरुआत करते हैं, विष्णुरूपी पौधे सम्पूर्ण जीव जगत का पालन पोषण करते हैं और यदि वनों को नष्ट किया जाए तो वे भगवान् शिव का रूप ले लेते है तथा महामारियां एवं प्राकृतिक त्रासदी के कारक होते हैं।
अन्य वक्ता प्राध्यापिका वीणापाणी दुबे का व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक ज्ञानवर्धक रहा आपने वनस्पति विज्ञान के सभी संभावित क्षेत्र में अनुसंधान की संभावनाओं की सूक्ष्म तथा विस्तृत व्याख्या की तथा बताया कि वर्गीकी, पारिस्थितिकी, पर्यावरण विज्ञान, लोक-वनस्पति विज्ञान (एथनोबाटनी) आदि ऐसे अनेक क्षेत्र है, जिनमें सीमित संसाधनों में तथा बिना किसी प्रयोगशालाओं के भी अनुसंधान कार्य किये जा सकते हैं।
प्राचार्य तथा वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सतीश चिले ने फंडामेंटल रिसर्च (आधारभूत अनुसंधान) की उपयोगिता को समझाते हुए बताया कि माडर्न रिसर्च (आधुनिक अनुसंधान) फंडामेंटल रिसर्च के बिना अधूरी है। वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष तथा वेबिनार की संयोजक डॉ. सीमा भास्कर ने सभी प्रवक्ता, प्रतिभागी तथा महाविद्यालय के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्रो. वही.वही.मिश्रा, डॉ श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, प्रो. मंजू सराफ, प्रो. डी.पी. नामदेव, प्रो. सी एस. तिवारी, प्रो. प्रतिभा गुप्ता, प्रो. अरविन्द चौरसिया, प्रो. ज्योत्सना नावकर, प्रो. एस के कौशल, प्रो. के. के. बरमैया, डॉ आशुतोष सिंग गौर, राजेश चौरसिया, प्रो. दिलीप हनवत, कर्मचारी, विधार्थी तथा विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक ऑनलाइन गूगल मीट पर उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *