सिवनी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 55 महाविद्यालयों का उन्नयन करते हुये प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है।
एक्सीलेंस कॉलेज के रूप में चयनित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिवनी का उद्घाटन सुश्री संस्कृति जैन, कलेक्टर एवं सुनील मेहता, पुलिस अधीक्षक के विशिष्ट आतिथ्य में महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर पूजन अर्चन के बाद फीता काटकर शुभारंम किया गया। अभिनव प्रयास के रूप में प्रारंभ किये गये भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ट, हिन्दी ग्रंथ अकादमी सेल काउंटर तथा विवेकानंद युवा संसाधन केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
मुख्य समारोह महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवन कर संवेत स्वर में राष्ट्रगान हुआ। महाविद्यालय परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत तथा शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रविशंकर नाग ने अपने स्वागत संबोधन में एक्सीलेंस कॉलेज की संकल्पना के अनुरूप महाविद्यालय में उपलब्ध अध्ययन, शोध एवं व्यक्तित्व व कौशल विकास कार्यक्रमों का विद्यार्थियों से अधिकाधिक लाभ लेने के लिये प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर संस्कृति जैन ने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुये महाविद्यालय में प्राप्त ज्ञान को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करते हुये आगे बढ़ने की बात पर जोर दिया। वही पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता में अपने उद्बोधन में एक्सीलेंस कॉलेज बनने पर शुभकामनाएं देते हुये न केवल छात्र/छात्राओं को बल्कि प्राध्यापकों को भी एक्सीलेंस को भी एक जिम्मेदारी लेने को कहा।
माध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में महाविद्यालय स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत टू-वे वर्चुअल लिंक के माध्यम से इंदौर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण का अतिथियों एवं छात्र/छात्राओं ने लाभ लिया। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा विद्यावन में वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरविंद चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।