पुलिस ने दो आरोपियों से भारी मात्रा जप्त की शराब

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के व्दारा अवैध शराब निर्माण कर विक्रय करने वाले आरोपियो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जीडी शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन एवं थाना
प्रभारी डूंडासिवनी किशोर वामनकर के नेतृत्व मे अवैध रूप से शराब निर्माण कर विक्रय करने वाले आरोपियों
की पतारसी के दौरान थाना डूंडासिवनी में दिनांक 13/07/2024 को मुखबिर सूचना पर चूनाभट्टी से जबलपुर बायपास रोड समीर अग्रवाल की धान मील के पास दबिश दी गई।

जो दो व्यक्ति स्कूटी क्र. एम. पी. 22 एस.ए.9193 मे चूनाभट्टी से  बायपास रोड पर जा रहे थे। स्कूटी को चैक करने पर स्कूटी चालक के पैर के पैरदान एवं पीछे बैठे व्यक्ति के बीच रखे पांच थैलो के अंदर छ: खाकी रंग के कार्टून रखे हुये थे।

बंद कार्टूनो को तलबी गवाहो के समक्ष खुलवाकर देखा गया जो खाकी रंग के छः कार्टूनो में देशी प्लेन मदिरा के
प्रत्येक में 50-50 नग प्रत्येक की मात्रा 180 180 एम.एल. कुल मात्रा 300 नग कुल 54,000 मि.ली. जिसके
(54 ft.) कीमती 21,000 (इक्कीस हजार रूपये) जिसमें देशी मदिरा प्लेन के 250 नग के स्टीकर पर देशी
मदिरा प्लेन B.No.138 जून 2024 एवं देशी मदिरा प्लेन के 50 नग के स्टीकर पर देशी मदिरा प्लेन
B.No.121 जून 2024 लेख है को जप्त किया गया है। आरोपी अस्मित उर्फ ईश्वर पिता अनिल माना ठाकुर
उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी गल्ला मण्डी के पास गंज वार्ड रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी थाना सिवनी एवं स्कूटी
में पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पीयुष पिता दीपक माना ठाकुर उम्र 18 साल निवासी गंज वार्ड सिवनी थाना
सिवनी के व्दारा भारी मात्रा मे अवैध रूप से शराब का परिवहन कर बेचने के उद्देश्य से कब्जे में रखना पाये
जाने से आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 288/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर उक्त
दोनो आरोपियो को ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा गया है।

जप्ती पत्रक – (1) छः कार्टूनो में देशी प्लेन मदिरा के प्रत्येक में 50-50 नग प्रत्येक की मात्रा 180 180
एम.एल.कुल 54,000 मि.ली. कीमती 21,000 (इक्कीस हजार रूपये) (2) एक्टिवा 6G स्कूटी क्र. MP22SA9193 कीमती 60000/- रुपये कुल जुमला 81000/- रुपये

सराहनीय कार्य:- निरीक्षक किशोर वामनकर, उप निरीक्षक अर्पित भैरम प्र. आर. 366 शेखर बघेल, 164
मनोज बघेल, चीता स्टाफ आर. 149 विनोद बोपचे, चालक आर. 527 चन्द्रदीप हिवारे सैनिक 24 रवेन्द्र
उइके, सैनिक 184 वकील खान थाना डूंडासिवनी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *