सिवनी। बीती रात आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 19 मरीज मिले है। चार दिनों में कोरोना संक्रमण के 57 मरीज मिल चुके हैं। जिले में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 59 पहुंच गई है।
सीएमएचओ ने बताया है कि आइडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड-19 जांच के लिए गत दिवस 365 इसमें आरटीपीसीआर से जांच के लिए 220 व रैपिट एंटीजन टेस्ट के लिए 145 सैंपल लिए गए। आरटीपीसीआर सैंपल की जांच में 6 केस पॉजिटिव मिले है। इसी प्रकार रैपिड एंटीजन जांच में 13 लोग पॉजिटिव मिले। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 हो गई है।
जिले में 25 मार्च को 3704 लोगों का टीकाकरण किया गया। हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम 27, द्वितीय 34 डोज, फ्रंटलाईन वर्कर प्रथम 47, द्वितीय 58 डोज, 45 से 59 वषर््ा के कोमाब्र्ािड लोगो को प्रथम डोज 282 व 60 साल से अधिक उम्र के 3256 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार जिले मे लक्ष्य 9970 के विरूद्व 3704 लोगांे का कोविड टीकाकरण किया गया।
सिवनी ग्रामीण (गोपालगंज) में लक्ष्य 920 के विरूद्व 615, कुरई में लक्ष्य 1620 के विरूद्व 350, बरघ्ााट में लक्ष्य 1910 के विरूद्व 563, केवलारी में लक्ष्य 1450 के विरूद्व 693, धनौरा में लक्ष्य 700 के विरूद्व 230, घ्ांसौर मंे लक्ष्य 590 के विरूद्व 238, लखनादौन में लक्ष्य 1240 के विरूद्व 432, छपारा में लक्ष्य 840 के विरूद्व 297 व जिला अस्पताल में कोविश्ाील्ड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य 500 के विरूद्व 286 लोगांे का टीकाकरण किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।