सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर बारगी बांध विस्थापित डूब क्षेत्र झिंझरई निवासी समाजसेवी नारायण सिंह पटेल पिता बैजनाथ पटेल ने कलेक्टर और मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मांग की है की ग्राम झिंझरई जो 22 ग्रामो का सेंटर ग्राम है। जिसे कोविड बेक्सीन लगाने हेतु सेंटर बनाया जावे। यहाँ के मिडिल स्कूल में जिससे 22 ग्राम के लोगो को वेक्सीन लगवाने में सुबिधा होगी और लोग वेक्सीन का लाभ ले सकेंगे। अभी इन 22 ग्रामो में बेकसिनेशन लगभाग शून्य है। इसका कारण इन ग्रामो से घँसौर अस्पताल 60 किलोमीटर है और यातायात के साधन नही है। इसलिए जिला प्रशासन से मांग की गई है कि ग्राम झिंझरई के मिडिल स्कूल में वेक्सीन लगाने का सेंटर खोल कर सभी ग्रामीणों को शासन के नियमानुसार वेक्सीन लगा कर वैश्विक महामारी से बचने की दया करे।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।