सिवनी। कार्यालयीन आदेश क्रमांक 7105 दिनांक 10.10.2023 के अनुसार विद्यालय संचालन व्यवस्था, प्राशसनिक नियंत्रण एवं स्थानीय मदों के संचालन हेतु प्राचार्य पद की पूर्ति होने / आगामी आदेश तक श्रीमति रश्मि नगरिया उच्च माध्यमिक शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य म.ल.बा.शा.क.उ.मा.वि.सिवनी का दायित्व सौंपा गया था ।
संस्था में पदस्थ श्रीमति अमिता बांगरे व्याख्याता अवकाश उपभोग उपरान्त अपने कर्तव्य पर उपस्थित हो चुकी हैं। अतः श्रीमति रश्मि नगरिया उच्च माध्यमिक शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य के दायित्व से मुक्त करते हुए विद्यालय संचालन व्यवस्था, प्राशसनिक नियंत्रण एवं स्थानीय मदों के संचालन हेतु प्राचार्य पद की पूर्ति होने/आगामी आदेश तक श्रीमति अमिता बांगरे व्याख्याता को प्रभारी प्राचार्य म.ल.बा.शा.क.उ.मा.वि.सिवनी का दायित्व सौंपा जाता है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।