सिवनी। मात्र 20 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च वाला भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर इंजीनियर आदित्य तिवारी ने लांच किया।
उल्लेखनीय है कि, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी दिल्ली में, इनक्यूबेटेड स्टार्टप गेलियोस मोबिलिटी औद्योगिक संस्था, के संस्थापक व सीईओ इंजीनियर आदित्य तिवारी ने भारत का सबसे सस्ता इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर का निर्माण किया है।दिल्ली एनसीआर के लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है। दिल्ली में मांग को देखते हुए भारत के अन्य शहरों के लिए आगामी जून माह तक यह स्कूटर उपलब्ध होगा। स्कूटर मॉडल “होप” नाम से लांच किया गया है। स्कूटर निर्माता मेधावी इंजीनियर आदित्य तिवारी ने स्कूटर की विशेषताओं के संबंध में बताया कि, देश के जल वायु प्रदूषण को रोकने के प्रयास में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में प्रदूषण रहित वाहनों की महती आवश्यकता है। इसी प्रेरणा से 3 वर्ष पहले हमने गेलियोस मोबिलिटी की शुरुआत किया है। इस दिशा में होप स्कूटर हमारा पहला मान्यता प्राप्त स्कूटर बाजार में बिक्री हेतु तैयार है। स्कूटर के किफायती होने के साथ ही इसे यातायात पंजीयन एवं ड्राइविंग लाइसेंस से सरकार द्वारा छूट श्रेणी में रखा गया है।
यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से- मात्र 20 पैसे प्रति किलोमीटरखर्च की दर से चलने वाला इलेक्ट्रॉनिक वाहन है। होप की कीमत वर्तमान में मात्र 47,000 रुपए है ।स्कूटर के साथ पोर्टेबल चार्जर और पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी लगी होती है। बैटरी घर की सामान्य बिजली से 4 घंटे में पूर्ण चार्ज हो जाती है। अपनी जरूरत के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर और 75 किलोमीटर चलने वाली दो अलग-अलग प्रकार बेटरी चुनने का विकल्प है। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर स्कूटर पेडल से भी चल सकती है।
सिवनी जिले के लिए गौरव का विषय है कि, 27 वर्षीय होनहार इंजीनियर आदित्य तिवारी नगर के एकता कॉलोनी निवासी श्री जयप्रकाश तिवारी (हा.से.प्राचार्य मूल निवासी -ग्राम मुंगवानी खुर्द) का सुपुत्र तथा जिला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष- पं. ओम प्रकाश तिवारी का भतीजा है। चिरंजीव आदित्य ने सरस्वती शिशु मंदिर भैरोगंज सिवनी व सेंट्रल स्कूल सिवनी में हायर सेकेंडरी शिक्षा पूरी होने पर, SVNIT (सरदार पटेल नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी सूरत) की प्रवेश परीक्षा प्रवीण सूची में उत्तीर्ण किया। वहां से वर्ष 2015 में अमेरिका टेक्सास A& यूनिवर्सिटी द्योगिक संस्था में रिसर्च कोर्स करने के पश्चात, 1 वर्ष का रिसर्च कार्य I l T गुवाहाटी से किया ।यहां से आईआईटी दिल्ली द्वारा पशचात इन्होंने गेलियोज मोबिलिटी कं.दिल्ली की स्थापना किया है। पं.ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माण की दिशा में होप स्कूटर इस संस्था का पहला सफल मान्यता प्राप्त वाहन हैँ।जिसे इसी माह दिल्ली में लांच किया गया है। आगामी समय में तीन पहिया एवं दोपहिया इलेक्टिक वाहन निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है। होनहार इंजीनियर की इस उपलब्धि पर जिलेवासियों, परिजनों में काफी हर्ष व्यप्त है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।