सिवनी। अशासकीय विद्यालय के शिक्षकों को दिया जाए वेतन। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में यह मांग की गई थी विगत वर्ष कोरोना काल के दौरान अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को वेतन प्रदान नहीं किया जा रहा है जिससे इन विद्यालयों के शिक्षकों के परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है शिक्षक संघ यह मांग करता है कि जब विद्यालय द्वारा ट्यूशन फीस ली जा रही है तो उस विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को वेतन भी अनिवार्य रूप से दिया जाना चाहिए क्योंकि शिक्षकों के द्वारा कोरोना काल के दौरानऑनलाइन ऑफलाइन अध्यापन कार्य पूर्ण कराया गया है फिर इन शिक्षकों को वेतनकी राशि क्यों नहीं प्रदान की जा रही है।
क्रमोन्नति का लाभ प्रदान करने की मांग की – इसके अलावा शिक्षक संघ द्वारा जिले में 24 वर्ष से 30वर्ष की सेवा में पूर्ण करने वाले शिक्षकों को द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नति का लाभ शीघ्र प्रदान करने की मांग की गई तथा जिले के शिक्षकों की सेवा पुस्तिका तथा भविष्य निधि पासबुक के संधारण की मांग भी प्रमुखता से की गई तथा शिक्षकों को सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति उपलब्ध कराने की बात कही गई जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश में कैंप लगाकर सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति प्रदान करने की सहमति प्रदान की गई।
इसी मांग पत्र में संघ द्वारा शिक्षकों को प्रदान की जाने वाली अर्जित अवकाश जो 240 दिन से बढ़ाकर 300 दिवस कर दिए जाने के बाद भी कार्यालय लिप को द्वारा यह अवकाश प्रदान नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आदि शिक्षकों पर लागू नहीं होता है इस पर भी चर्चा की गई जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों को भी 300 दिवस का अवकाश प्रदान करने की बात कही गई जिले में बढ़ती कोरोनावायरस के दौरान चेक पोस्ट पर तथा को विद सेंटर पर शिक्षकों की सेवाएं ली जा रही है किंतु फिर भी शिक्षिकाओं को कोरोनायोध्दा के रूप में नहीं माना जा रहा है तथा बिना वैक्सीन लगाए शिक्षकों की सेवाएं चेक पोस्ट था कोविड सेटंर पर लगाई जा रही है। सघं द्वारा मांग की गई कि परीक्षा अवधि में शिक्षकों को छोड़कर अन्य विभाग के कर्मचारियों को चेक पोस्ट पर ड्यूटी लगाई जाए।
इसी कड़ी में संगठन द्वारा शिक्षकों के भविष्य निधि आहरण में संकुल प्राचार्य द्वारा जो अपतिदर्ज की जाती है। उसका शीघ्र निदान कर शिक्षकों को भविष्य निधि की राशि के बिना आपत्ति के आहरण हो तथा सेवा पुस्तिका अवलोकन हेतु शिक्षकों को सेवा पुस्तिका प्रदान करने की मांग की गई। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल द्वारा संगठन की जायज मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की बात कही गई। साथ ही संगठन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालीन सदस्यो द्वारा शासन के आदेशों का त्वरित पालन कर 15 आश्रित परिवार के बच्चों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु धन्यवाद पत्र भी सौंपा। धन्यवाद पत्र एवं ज्ञापन सौपते समय संभागीय उपाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिला सचिव अविनाश पाठक, जिला कोषाध्यक्ष संतोष सूर्यवंशी, राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष विग्नेश जैन भी उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।