सिवनी। जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत कार्यरत नविन शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को क्रमोंनती का लाभ प्रदान करने के आदेश आज शाम जारी कर दिये गए है।
TWTA के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नीरज दुवे,राज्य अध्यापक संघ सिवनी के जिला अध्यक्ष विपनेश जैन, गजेंद्र बघेल, जिला अध्यक्ष चित्तोड़ कुशराम, जिला सचिव रोशन नामी, विकास खंड धनोरा के नीलेश जैन जिला कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर मरकाम विकास खंड अध्यक्षऔर प्रति निधि मंडल द्वारा उपायुक्त महोदय सरवटे से मिलकर 2 साल से लंबित पड़ी प्रथम और दिवतीय क्रमोन्नति के सम्वन्ध मे चर्चा की गई!उपायुक्त सरवते के द्वारा संवेदनशीलता के साथ फाइल में हस्तक्षर किये गए।
आज शाम को सहायक आयुक्त सिवनी के द्वारा 1106 शिक्षकों के क्रमोंनती आदेश जारी कर दिये गए।
विदित रहे की कुछ दिन पहले ही राज्य शिक्षक संघ के द्वारा भी क्रमोंनती लाभ प्रदान करने के लिये जिला कलेक्टर सिवनी को ज्ञापन सौपा गया था।
क्रमोंनती के आदेश करवाने के लिये रघुवंश पन्द्रे, संत कुमार, सुनील तिवारी, मनीष जंघेला, मुकेश कवरे मुकेश सोनी और समस्त शिक्षक लगातार प्रयास रत रहे है। पूरे जिले में आज आदेश जारी होने पर श्री मरावी सहायक आयुक्त और पूरे आफिस को धन्यवाद प्रेषित किया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।