सिवनी/बंडोल। बंडोल में घरों के सामने हाल ही में सड़क का निर्माण किया गया है। बंडोल थाना से लेकर कात्यायनी मंदिर बखरी रोड के आसपास रहने वाले घरों के लिए नवनिर्मित ऊंची सड़क अब बारिश के दिनों में सिरदर्द बनी हुई है। सड़क के किनारे गहरी नाली का निर्माण नहीं किया गया है। साथ ही घरों के सामने व सड़क के किनारे आने जाने मार्ग में पुलिया भी नहीं डाली गई है, जिसके चलते सड़क किनारे रह रहे लोगों के घर-आंगन में पानी बारिश का पानी घुस रहा है, वहीं कुछ लोगों ने घरों के सामने पुलिया डाल दी है लेकिन उसके आगे के घरों में पुलिया नहीं होने व नाली नहीं बनने के कारण अब ऐसे घरों में बारिश का पानी बड़ी मात्रा में घुस रहा है। इस मामले में शासन-प्रशासन के लोग, व जनप्रतिनिधि उदासीन बने है।
बंडोल निवासी अनिल दुबे, संजय बघेल, रिपुंजय शर्मा, शीलू साहू आदि ने बताया कि शिक्षक कॉलोनी वार्ड कात्यायनी माता मंदिर बखारी रोड बंडोल में सड़क किनारे रहने वाले रहवासियों को बारिश के दिनों में बारिश का पानी उनके घर, दुकान, आंगन में लबालब भर जाने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के रहवासियों ने इस मामले में समस्या के शीघ्र ही निराकरण किया जाने के लिए पंचायत के अधिकारी व नवागत कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन से गुहार लगाई है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।