सिवनी। आज दिनांक 24/06/24 को रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिनमें निबंध,भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता का विषय स्वतन्त्रता आन्दोलन में वीरांगना रानी दुर्गावती और गोंडवाना राज्य का योगदान रहा, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संबोधन करते हुए प्राचार्य डॉ.रविशंकर नाग ने वीरांगना रानी दुर्गावती की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को विद्यार्थियों के सामने रखा, साथ ही रानी दुर्गावती द्वारा किए गए मुगल साम्राज्य के विस्तार का विरोध के बारे में भी जानकारी दी और रानी दुर्गावती को बलिदान एवं संस्कृति के रक्षक के रूप में याद किया l कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अजय बाबा पाण्डेय की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की रूपरेखा संयोजक डॉ. जे. व्ही. नावकर , सहसंयोजक डॉ. सविता मसीह के मार्गदर्शन में पूर्ण हुई । साथ ही कार्यक्रम में डॉ० लीडिया कुमरे, डॉ मुक्ता मिश्रा, डॉ. रश्मि पाठक, श्री दिनेश वर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही । साथ ही कार्यक्रम में श्री उमाशंकर, श्री अमितोष सनोड़िया, कु. छाया राय का भी सराहनीय योगदान रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।