सिवनी। शनिवार को रात 10.30 बजे मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने गौवंश प्रकरण में एक और व्यक्ति क्रमशः इरफान मोहम्मद पिता फैज मोहम्मद उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम खैरी ग्वारी चौकी पलारी थाना केवलारी पर भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रा.सु.का.) लगाने के आदेश जारी किये हैं।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में गौ हत्या होने के बाद कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए काफी मुस्तादी से काम किया। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में बाहर से फोर्स बुलाकर शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रयास किए गए। जिसके चलते जिले में शांति व्यवस्था बनी हुई है। वही इस आपराधिक कृत्य में शामिल संदेहियों से जहां पूछताछ जारी है वही आरोपित भी पकड़े जा रहे हैं और उन्हें रासुका के तहत जेल भेजा जा रहा है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।