कृषि क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

गल्ले दूकान से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

सिवनी।  पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक  जी.डी शर्मा, अनु० अधि० पुलिस श्री अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में लखनादौन पुलिस द्वारा गल्ला दूकान में हुई चोरी का पर्दाफाश कर चोरी गये सामान को बरामद कर आरोपियों को गिरफतार करने में बडी सफलता प्राप्त की है।

प्रार्थी श्री मोहनलाल अग्रावाल पिता स्व. श्री हरद्वारीलाल अग्रवाल उम्र 52 साल निवासी वार्ड नम्बर 08 लखनादौन थाना लखनादौन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/06/2024 की रात करीब 3/00 बजे अनाज गल्ले की दूकान जो कि वार्ड नम्बर 08 लखनादौन में है, किसी अज्ञात चोरों द्वारा दूकान का ताला तोडकर दूकान में रखी लोहे की तिजोरी सहित 8 हजार रूपये कुल कीमत 28 हजार चोरी कर लिए है कि रिपोर्ट पर थाना लखनादौन में अपराध कमांक 318/2024 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर सी.सी.टी.व्ही फुटेज में चोरी करते वीडियों के संदेह के आधार अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। संदेही हरवंश सल्लाम पिता हिम्मत सल्लाम उम्र 26 साल निवासी ग्वारी थाना धनौरा जिला सिवनी को तलब कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने साथी, प्रीतम पिता सीताराम जोगी उम्र 22 साल निवासी वार्ड नम्बर 03 लखनादौन व सुरेन्द्र पिता पंचम धुर्वे उम्र 32 साल निवासी वार्ड नम्बर 06 लखनादौन के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करने पर तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जिनके कब्जे से चोरी किया गया मसरूका लोहे की तिजोरी व 8 हजार रूपये कुल मसरूका कीमत 28 हजार रूपये बरामद किया गया है।

गिरफतार आरोपी हरवंश सल्लाम पिता हिम्मत सल्लाम थाना धनौरा क्षेत्र का निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना धनौरा व सिवनी जिले के अन्य थानों में चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध है। एवं आरोपी प्रीतम जोगी भी थाना लखनादौन क्षेत्र का निगरानी बदमाश है जिसके

विरूद्व थाना लखनादौन में पूर्व में संपत्ति चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध है। गिरफतार आरोपी :-01- हरवंश सल्लाम पिता हिम्मत सल्लाम उम्र 26 साल निवासी ग्वारी

थाना धनौरा जिला सिवनी ।

02- प्रीतम पिता सीताराम जोगी उम्र 22 साल निवासी वार्ड नम्बर 03 लखनादौन थाना लखनादौन जिला सिवनी ।

03- सुरेन्द्र पिता पंचम धुर्वे उम्र 32 साल निवासी वार्ड नम्बर 06 लखनादौन थाना लखनादौन जिला सिवनी।

बरामद मसरूका :- लोहे की तिजोरी व 8 हजार रूपये कुल मसरूका कीमत 28 हजार रूपये ।

सराहनीय कार्यः- निरीक्षक के.पी. धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, उनि. संतोष शर्मा, उनि. के.एस. पटेल, सउनि. महेन्द्र सिंह उईके आर. नवनीत पाण्डेय, आर. अरविंद यादव आर. धनेश्वर यादव, आर. संदीप उईके, आर. सुरज मेहरा, व आरक्षक प्रियंक कुमार तिवारी का सराहनीय योगदान रहा ।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *