क्राइम देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

गौ हत्या : शुक्रवार को जिला बंद, एसपी ने संदेहियों को लिया हिरासत में,,,

सिवनी। जिले में आधा सैंकड़ा गौमाताओं की निर्ममता पूर्वक हत्या किये जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते कई हिन्दू संगठन ने सिवनी जिला बंद का आह्वान किया है। जिले समेत अन्य जगहों पर वे  बरघाट विकासखण्ड में बाहर की फोर्स बुला ली गई है। पड़ोसी जिले की बटालियन व अन्य पुलिस बल ने मोर्चा संभाला हुआ है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से कहा है कि सभी शांतिपूर्ण ढंग से व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग दें। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं इसकी सूक्ष्मता से जांच की जा रही है तथा जिन पर संदेह है उनसे सघन पूछताछ जारी है। साथ ही कुछ  नागपुर व अन्य जिलों में फरार हुए लोगों की घर पकड़ अभियान भी शुरू कर दी गई है।

19.06.2024 को थाना धूमा में ग्राम गरघटिया चिन्टा नाला जामुनझिर के पास के जंगल में गौवश के 28 नग मृत पाये जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा पहुँचकर वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही पशु चिकित्सक द्वारा मौके पर ही मृत गौवश का पी०एम० किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। जिस पर थाना धूमा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप०के० 214/2024 धारा 4,9 म०प्र० गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, एवं11 (1) (1) पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 153ए भादवि० का इजाफा किया गया।

दिनांक 19.06.2024 को चौकी सुनवारा थाना धनौरा में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिण्डरई बैनगंगा नदी के कुरकु घाट में 14 मृत गौवंश पाये जाने की सूचना पर मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा पहुँचकर वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही पशु चिकित्सक द्वारा मौके पर ही पी०. एम० किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। जिस पर थाना धनौरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप० कं0 211/2024 धारा 4,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11 (1) (1) पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 153ए भादवि० का इजाफा किया गया।

दिनांक 19.06.2024 को चौकी पलारी में बैनगंगा नदी देवचाट में कुछ गौवशं मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा पहुँचकर मृत 03 नाटे एवं 01 बछिया पाये जाने से पशु चिकित्सक द्वारा मौके पर ही पी०एम० किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। जिस पर थाना केवलारी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप०क० 271/2024 धारा 429 भा०द०सं०, 4,9 म०प्र० गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, एवं 11(1) (1) पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम 1960 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 153ए भादवि० का इजाफा किया गया।

आज दिनांक 20.06.2024 को पुनः ग्राम पिण्डरई बैनगंगा नदी के कुरकु घाट मूल घटनास्थल से कुछ दूरी पर बैनगंगा नदी में कुछ सडे, गले गौवंश उतराने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस द्वारा एस०डी०आर०एफ० की टीम लगाकर 08 मृत गौवंश को निकाला जाकर मौके पर पशु चिकित्सक द्वारा पी०एम० किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त गौवंश के मामले में पूर्व में गिरफ्तार 75 आरोपियों को अलग-अलग थाना बुलाया जाकर पूछताछ उपरान्त प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन उक्त कृत्य में शामिल दोषियों का पता लगाने का निरंतर प्रयास कर रही हैं। अपराध में शामिल प्रत्येक व्यक्ति पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा जिलें वासियों से आपसी सौहार्द एवं शांति बनाये रखने की अपील की गई हैं।


सकल हिंदू समाज इस जघन्य कृत्य की कठोर निंदा करता है और इसे हिंदू धर्म तथा समाज पर सीधा हमला मानता है। गौमाता को हिंदू धर्म में माता का दर्जा प्राप्त है और उनकी हत्या समाज की भावनाओं को आहत करती है। इस अमानवीय कृत्य ने समाज के हर वर्ग को गहरी पीड़ा पहुंचाई है।

सकल हिंदू समाज ने शुक्रवार 21 जून को समस्त सिवनी जिले में बंद का आव्हान किया है। यह बंद शांतिपूर्ण तरीके से होगा और इसका उद्देश्य समाज की भावनाओं को न्याय दिलाना है। सकल हिंदू समाज ने सभी व्यापारियों, दुकानदारों और आम जनता से इस बंद में सहयोग करने की अपील की है। सकल हिंदू समाज ने लोगों से अपील की है कि वे इस बंद को शांति और एकता के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की हिंसा या अव्यवस्था को बढ़ावा न दें। समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर इस बंद में हिस्सा लेना चाहिए ताकि दोषियों को कठोर सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

लखनादौन उगली पांडिया छपारा  बंद

विरोध में सकल हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। इसके विरोध में इसके सिवनी लखनादौन जिला संपूर्ण बंद का आवाहन किया गया है
*इसी के समर्थन में उगली पांडिया छपारा क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठान कारोबार विभिन्न संस्थाएं बंद रहेंगी। सकल हिंदू समाज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने  कहा कि  आप सभी से विनम्र अपील है की गौ माता के रक्षा एवम् सम्मान के साथ हिंदू समाज के स्वाभिमान में एक दिन का योगदान दे।

एक ही दिन में 50 गौवंश की निर्मम हत्या, देश की क्रूरतम घटना है‌‌। :- ब्राह्मण समाज सिवनी


षड्यंत्र कारी गौ हत्यारों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो। गाय को कानूनन राष्ट्रीय पशु घोषित किया जावे।
सिवनी, 20 जून 2024 , विगत दिवस जिले के धूमा एवं धनोरा क्षेत्र में एक ही दिन 50 गोवंश की निर्मम हत्या देश की क्रूरतम घटना है। इस वीभत्स घटना से समस्त सनातन धर्मी जनमानस में भारी गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है ।
जिला ब्राह्मण समाज द्वारा इस हृदय विदारक कृत्य पर क्षोभ व्यक्त करते हुए गोवंश के हत्यारों की पहचान कर ,तत्काल कठोर कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की गई है। घटना के विकराल रूप को देखते हुए ,यह कृत्य केवल गोकसी का मामला न होकर ,सामाजिक सौहार्द बिगाड़कर देश में अशांति फैलाने का
सुनियोजित षडयंत्र होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। अतः इन षड्यंत्र कारी हत्यारों पर देशद्रोह का मुकदमा दायर किया जाना चाहिए ।
जिला ब्राह्मण समाज मांग करता है कि, इस कायराना कृत्य की केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गंभीरता पूर्वक जांच कर, षड्यंत्रकारी अपराधियों को कठोरतम सजा दी जावे । ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति का
दुस्साहस ना हो।
ज्ञातव्य है कि सिवनी जिला गौ रक्षा आंदोलन के महान संत ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सनातन धर्म के उन्ननायक ,धर्म सम्राट ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की जन्म भूमि है। आप श्री जीवन पर्यन्त, गौहत्या बंद हो का सद् संकल्प हमें याद दिलाते रहे।
जिला ब्राह्मण समाज ने गौ रक्षा के संकल्प को दोहराते हुए ,केंद्र सरकार से मांग किया है कि गोवंश को कानूनन राष्ट्रीय पशु घोषित किया जावे। गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, इससे सभी की आस्था भी जुड़ी है । भारतीय संस्कृति में गाय को माता के समान पूजा जाता है । यह समय की मांग है कि प्रभावी गौ रक्षा हेतु गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जावे।
भवदीय जिला ब्राह्मण समाज सिवनी

बैनगंगा नदी में मिले गौवंशों के मृत अवशेषों से कुपित व आहत अहिंसा व जीव दया प्रेमियों के अनेक समुदाय

अक्षम्य अपराधो की श्रेणी में गिना इस महापाप के दोषियों को कठोर से कठोर दण्ड देने हेतु शासन प्रशासन से गुहार लगाई डी.एन. ने

सिवनी जिले के सैकड़ों वर्षों के इतिहास में प्रथमतः विगत दिवसों में घटी इतनी बड़ी क्रूरतम एवं दुर्दांत घटना सोशल मीडिया के माध्यम से जब सामने आई तो जीवदया अहिंसा प्रेमी समुदाय के साथ नगर के बुद्धिजीवी सभी नागरिक हतप्रभ व आहत हुए। घृणित घटना ग्वारी खेरी ग्राम पलारी चौकी थाना केवलारी एवं पिंडरई ग्राम सुनवारा चौकी थाना धनौरा के मध्य देवरी टीका ग्राम में घटी जहां किसी अज्ञात अपराधी प्रवृत्ति वाले दरिंदे ने एक नहीं अपितु 19 गायों के बड़े समूह को बेरहमी से कत्ल कर उन्हे उस स्थान पर प्रवाहित पवित्र बैंगांगा नदी में फेंक कर चला गया। उक्त घटना से सारे जिले के नागरिक विशेष कर जैन एवं सनातन संस्कृति के अनुयायी जो जीवदया शाकाहार एवं अहिंसा के सिद्धांतो का अपने जीवन में पालन कर समग्र गौवंश को अपना उपकारी परमात्मा तुल्य मान उनकी पूजन आराधन कर धर्म परंपरानुसार धन्य मानता आया है।

उक्त घटना के विरोध में आहत सिवनी नगर के पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने कहा कि उक्त अक्षम्य दुष्कृत्य द्वारा सिवनी जिले की शांत फिजा को किन्ही अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा बिगाड़ने का कुत्सित षड्यंत्र रचा जा रहा है।
वैदिक संस्कृति एवं जैन संस्कृति में गाय को माता कहकर संबोधित किया जाता है।सनातन धर्म में गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना जाता है जहां एक गाय को पूजना अर्थात 33 करोड़ देवी देवताओं की आराधना वाले धर्म मान्यताओं के विरूद्ध खुले आम ये घटना निंदनीय एवं शर्मसार कर देने वाली है।
श्री दिवाकर ने कहा कि सिवनी जिला जहां धनौरा,लखनादौन एवं सिवनी में संत शिरोमणी स्वर्गीय तपोनिधि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से दयोदय जीव रक्षा संस्थान गौशाला का कुशल संचालन विगत लगभग 25 वर्षो से भी अधिक समय से किया जा रहा है।
उन जीवदया शाकाहार एवं अहिंसात्मक क्षेत्रों में इस प्रकार की घटना सांप्रदायिक वातावरण बिगाड़ने का बड़ा प्रयास स्पष्ट समझ में आरहा है।
श्री दिवाकर ने जिला प्रशासन को उक्त घटना के विरोध में चेतावनी देते हुए कहा कि मामले की पूर्णतः निष्पक्ष जांच कर पुलिस प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर कठोरतम कार्यवाही करे अन्यथा समग्र जिले के नागरिक उग्र आंदोलन करेंगे।श्री दिवाकर ने कहा कि वे घटना के विरोध में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी से व्यक्तिगत रूप से लिखित व मौखिक संपर्क करेंगे।
उक्त घटना पर पवन दिवाकर अध्यक्ष जैन समाज ,सुदर्शन बाझल,प्रदीप सेठ, यशोधर दिवाकर,मिलन बाझल, आनंद जैन,मनोज बाझल, विपनेश जैन,प्रफुल्ल जैन बंटी, नीरज चौधरी, आलोक जैन, नीरज फ्रीजो, डॉक्टर अपूर्व,पारस जैन,संजय जैन संजू ,पीयूष जैन सहित अनेक नागरिकों ने उक्त घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *