क्राइम धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

अक्षम्य अपराधो की श्रेणी में गिना इस महापाप के दोषियों को कठोर से कठोर दण्ड देने हेतु शासन प्रशासन से गुहार लगाई डी.एन. ने

सिवनी जिले के सैकड़ों वर्षों के इतिहास में प्रथमतः विगत दिवसों में घटी इतनी बड़ी क्रूरतम एवं दुर्दांत घटना सोशल मीडिया के माध्यम से जब सामने आई तो जीवदया अहिंसा प्रेमी समुदाय के साथ नगर के बुद्धिजीवी सभी नागरिक हतप्रभ व आहत हुए। घृणित घटना ग्वारी खेरी ग्राम पलारी चौकी थाना केवलारी एवं पिंडरई ग्राम सुनवारा चौकी थाना धनौरा के मध्य देवरी टीका ग्राम में घटी जहां किसी अज्ञात अपराधी प्रवृत्ति वाले दरिंदे ने एक नहीं अपितु 19 गायों के बड़े समूह को बेरहमी से कत्ल कर उन्हे उस स्थान पर प्रवाहित पवित्र बैंगांगा नदी में फेंक कर चला गया। उक्त घटना से सारे जिले के नागरिक विशेष कर जैन एवं सनातन संस्कृति के अनुयायी जो जीवदया शाकाहार एवं अहिंसा के सिद्धांतो का अपने जीवन में पालन कर समग्र गौवंश को अपना उपकारी परमात्मा तुल्य मान उनकी पूजन आराधन कर धर्म परंपरानुसार धन्य मानता आया है।

उक्त घटना के विरोध में आहत सिवनी नगर के पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने कहा कि उक्त अक्षम्य दुष्कृत्य द्वारा सिवनी जिले की शांत फिजा को किन्ही अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा बिगाड़ने का कुत्सित षड्यंत्र रचा जा रहा है।
वैदिक संस्कृति एवं जैन संस्कृति में गाय को माता कहकर संबोधित किया जाता है।सनातन धर्म में गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना जाता है जहां एक गाय को पूजना अर्थात 33 करोड़ देवी देवताओं की आराधना वाले धर्म मान्यताओं के विरूद्ध खुले आम ये घटना निंदनीय एवं शर्मसार कर देने वाली है।
श्री दिवाकर ने कहा कि सिवनी जिला जहां धनौरा,लखनादौन एवं सिवनी में संत शिरोमणी स्वर्गीय तपोनिधि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से दयोदय जीव रक्षा संस्थान गौशाला का कुशल संचालन विगत लगभग 25 वर्षो से भी अधिक समय से किया जा रहा है।
उन जीवदया शाकाहार एवं अहिंसात्मक क्षेत्रों में इस प्रकार की घटना सांप्रदायिक वातावरण बिगाड़ने का बड़ा प्रयास स्पष्ट समझ में आरहा है।
श्री दिवाकर ने जिला प्रशासन को उक्त घटना के विरोध में चेतावनी देते हुए कहा कि मामले की पूर्णतः निष्पक्ष जांच कर पुलिस प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर कठोरतम कार्यवाही करे अन्यथा समग्र जिले के नागरिक उग्र आंदोलन करेंगे।श्री दिवाकर ने कहा कि वे घटना के विरोध में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी से व्यक्तिगत रूप से लिखित व मौखिक संपर्क करेंगे।
उक्त घटना पर पवन दिवाकर अध्यक्ष जैन समाज ,सुदर्शन बाझल,प्रदीप सेठ, यशोधर दिवाकर,मिलन बाझल, आनंद जैन,मनोज बाझल, विपनेश जैन,प्रफुल्ल जैन बंटी, नीरज चौधरी, आलोक जैन, नीरज फ्रीजो, डॉक्टर अपूर्व,पारस जैन,संजय जैन संजू ,पीयूष जैन सहित अनेक नागरिकों ने उक्त घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *