छपारा। जिले की नगर परिषद छपारा के वार्ड नं. 6 शहीद वार्ड की ओम शांति शिवाय कॉलोनीवासियों ने आम रास्ता में अतिक्रमण किए जाने पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन में वार्डवासियों ने बताया है कि उक्त आम रास्ता से अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस संबंध में एसडीएम लखनादौन के समक्ष भी गुहार लगाई जा चुकी है। इसके बाद अतिक्रमण हटाने में की कार्यवाही की गई थी लेकिन उसी स्थान पर पुनः अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे वार्डवासियों को आवागमन में खासी परेशानी हो रही है। जिसके चलते वार्ड के महिला-पुरुष सहित वार्ड पार्षद मोनू कोष्टा ने तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंप शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।