सिवनी। धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दोन्दावानी पिंडरई के समीप वेनगंगा नदी में बुधवार को लगभग 19 मवेशियों के शव मिलने से छेत्र में सनसनी फैल गई। मवेशियों के गर्दन में किसी धारदार हथियार से वार किया गया है।
मौके पर लखनादौन sdop, धनोरा थाने की पुलिस व पलारी चौकी की पुलिस व 2 पशु चिकित्सक भी पहुँची। नदी में जेसीबी उतारने का प्रयास शाम 7 बजे तक लगातार जारी है। लेकिन नदी के घाट के चलते जेसीबी मशीन नीचे नही आ सकी है। वहीं ग्राम वासियों द्वारा नदी में मृत मवेशियों को रस्सी से बांध कर बहार निकालने का काम जारी है। मवेशियों के शव 2 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। शव फूल गए हैं। शाम लगभग 7 .30 बजे किसी तरह जेसीबी नदी किनारे उतरी ओर किनारे गहरा गड्ढा खोदकर मृत मवेशियों को जमीन में दबाने का काम पुलिस की मौजूदगी में किया गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। वही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला गंभीर है, निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। पशु चिकित्सक रविंद्र नर्रे, एस एस सैयाम ने बताया कि नदी किनारे मवेशियों के शव की गर्दन नीचे से किसी धारदार हथियार से काटे गए है। हालांकि मवेशियों के सिर धड़ से अलग नहीं हुए हैं। गर्दन की नीचे की ओर का हिस्सा ही काटा गया है जिससे मवेशियों की मौत हुई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।