सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र के कलबोडी गांव के पास बुधवार की सुबह करीब छह बजे अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया है कि बाइक क्रमांक एमएच 31 ईजे 3547 में सवार होकर केवलारी ब्लाक के चिखली गांव निवासी मोहनलाल पुत्र शंकरलाल गौराने और उगली गांव निवासी चंद्रकुमार पुत्र दीपचंद औराते नागपुर से उगली क्षेत्र स्थित गांव जा रहे थे। जब वह कलबोडी. गांव के पास पहुंचे तो उनकी बाइक को अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनो – व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गए। 108 वाहन की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां जांच के बाद डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनो के शव स्वजनों को सौंप दिए हैं। कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण झरिया ने बताया कि टक्कर मारकर फरार अज्ञात वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।