सिवनी। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ स्टेट एनसीसी डायरेक्टेड के एडिशनल डायरेक्टेड जनरल मेजर ऐ के महाजन के निर्देशानुसार व जबलपुर ग्रुप हैडक्वाटर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर AG बरबरे के पर्यवेक्क्षण में तथा 24 मध्य प्रदेश बटालियन छिंदवाड़ा के कमांडिंग आफिसर कर्नल थॉमस ओमान के निर्देशन में आज दिनांक 18/6/24 को सुबह 6:00 बजे अग्निवीर मॉक टेस्ट प्रथम दिन फुटबाल स्टेडियम सिवनी में संपन्न हुआ । जिसमें सिवनी जिले के विभिन्न गांव व कस्बों से बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।
फीजिकल टेस्ट जिसमे 1600 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, वजन,हाइट, बीम में युवाओं ने दमखम दिखाया। एनसीसी अधिकारी डॉक्टर लेफ्टिनेंट श्री पवन वासनिक व एनसीसी अधिकारी श्री लक्ष्मण पटेल ने जानकारी दी कि इस कार्य को संपन्न करने के लिए छिंदवाड़ा 24 बटालियन से सूबेदार डीएस चौहान हवलदार सुभाष सिंह व अमर प्रधान उपस्थित हुए । सूबेदार चौहान ने भर्ती में सफलता के लिए युवाओं को आपने अनुभव प्रदान किए। ऑनलाईन वेबसाईट के माध्यम से परीक्षा की तैयारी का मार्गदर्शन दिया।
साथ ही इस अवसर पर पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्री नाग सर्, सिंवनी एनएसएस जिला संगठक डॉ डी पी गवालवंशी, चोराई कॉलेज एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट जितेंद्र सिंह रघुवंशी, एक्स आर्मी मैन मानसिंह यादव व स्टेडियम के सचिव एम के नेमा का विशेष योगदान रहा। पूरे आयोजन में एनसीसी के कैडेट्स ने अनुशासन बनाने में विशेष सहयोग किया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।