सिवनी। शासकीय मान्यता प्राप्त संघ का सत्र 2024-25 का जिला कार्यकारिणी सिवनी इकाई का गठन किया गया।
शासकीय प्राध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आनंद शर्मा व संभागीय अध्यक्ष डॉ. अरुण शुक्ला द्वारा गठित सिवनी जिला के पदाधिकारी इस प्रकार हैं – डॉ. सविता मसीह जिला अध्यक्ष, डॉ. प्रदीप त्रिवेदी सचिव, डॉ. ज्योत्सना नावकर उपाध्यक्ष, डॉ श्रुति अवस्थी सहसचिव, श्री सी.एल.अहिरवार कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए है। इसी प्रकार सिवनी तहसील स्तर पर विभिन्न महाविद्यालय में पदाधिकारी का गठन किया गया है।
शासकीय प्रांतीय प्राध्यापक संघ मध्य प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा का एकमात्र संगठन है जो त्वरित गति से शासन के प्रति जवाबदेही को सिद्ध करता है। अभी हाल ही में घटित घटना डॉ. नीरज धाकड़ के लिए विरोध प्रदर्शन पर सभी आरोपी गिरफ्तार किए गए तथा प्रांतीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी ने डॉ. नीरज धाकड़ जो की Facture Hospital Bhopal (आई.सी.यू.) में भर्ती है उनके परिजन से भेंट कर कुशलशेम पूछा व आगामी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।