सिवनी। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक् त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं श्रीमति पूजा पाण्डे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के मार्गदर्शन में जिले में घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं पर थाना कोतवाली के द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक-28/05/24 को दल सागर शराब दुकान के सामने मृतक विजय बघेल निवासी परतापुर रोड भैरोगंज सिवनी का शव मिलने पर विभिन्न बिन्दुओ पर जांच की गई। जांच उपरांत आरोपी कमरू उर्फ कमरूद्दीन निवासी झिरिया मोहल्ला सिवनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक- 28/05/24 दोपहर बाद दल सागर रोड पर विजय बघेल निवासी परतापुर रोड संदिग्ध परस्थितयों में बेहोशी हालत में पडे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता से प्राथमिक उपचार हेतु पहुंचाया गया था परन्तु अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा विजय बघेल को मृत घोषित कर दिया गया था, जो मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
जांच दौरान संपूर्ण तथ्यो की बारीकी से जांच की गई, चश्मदीद साक्षियों आदि के कथन लेख बध्द किये गये, संपूर्ण जांच पर आरोपी कमरू उर्फ कमरूद्दीन निवासी झिरिया मोहल्ला सिवनी के विरूध्द अपराध क्र.451/2024 धारा-304,355 भादवि. का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
गिरफ्तार आरोपी कमरू उर्फ कमरूद्दीन पिता शेख मुल्ला उम्र-62 साल निवासी झिरिया मोहल्ला सिवनी।
जांच में विशेष भूमिका निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि, देवेन्द्र उईके, उनि. ओ.पी. धौलपुरी,, आर. नीतेश राजपूत, आर. अमित रघुवंशी, आर. विक्रम एवं चीता स्टाप की महत् वपूर्ण विशेष भूमिका रही है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।