सिवनी। जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा लगातार निर्देशित किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में सिवनी पुलिस द्वारा लगातार सक्रियता से रात्रि गश्त के दौरान पूछताछ एवं अपराधियों की धरपड़ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में बीति रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस की सक्रियता से कुछ चोरो को घटना करने से पूर्व योजना बनाते गिरफ्तार किया गया।
पूँछतांछ में जानकारी मिली कि दो आरोपी एवं एक विधी विवादित किशोर द्वारा सिवनी सराफा बाजार में चोरी करने के उद्देश्य से इक्कट्ठे हुए थे। सभी लोग नागपुर से संबंधित है, जिनके द्वारा घटना करने से पूर्व विगत 06 जून को पल्सर मोटर सायकल क्र. MH-36-AN-1348 पेट्रोल पंप थाना जवाहर नगर भण्डारा नागपुर से चोरी करना स्वीकार किया । उक्त मोटर सायकल को चोर द्वारा बिना चाबी का उपयोग किये वायरिंग को डायरेक्ट कर स्टार्ट की गई थी।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियो में – 1. हर्षित उर्फ हर्ष पिता योगेश डहेरिया उम्र 23 साल निवासी दयानंद वार्ड के पीछे जरी पट्टी नागपुर 2. विक्की उर्फ बिट्टू पिता योगेश डहेरिया उम्र 22 साल निवासी दयानंद वार्ड के पीछे जरी पट्टी नागपुर 3. 17 वर्षीय नाबालिग किशोर शामिल है। जिनके पास से लोहे की एक रॉड, लोहे की हथोड़ी व ब्लैक कलर की पल्सर मोटर सायकल क्र. MH-36-AN-1348 (नागपुर से चोरी की गई) जप्त की गई।
उक्त कारवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि. जयशंकर उईके, उनि. ओपी, धौलपुरी, आर. नितेश राजपूत, आर. धनराज, आर. अभिषेक डहेरिया, आर. रूपेश, आर. विशाल, आर. राजेन्द्र राजपूत, आर. अजय धुर्वे, एवं आर. इरफान थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा। घटना होने से पूर्व घटना रोकने की अच्छी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।