बरघाट में सोने के जेवर चोरी करने वाला चोर आकित खान गिरफ्तार

बरघाट पुलिस द्वारा नकबजनी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सिवनी। बरघाट के वार्ड क्र. 03 शांति नगर निवासी शहनाज खान पिता आशिक खान उम्र 48 साल ने थाना बरघाट ने दिनांक 02.06.24 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा वन प्लस एनड्राईड मोबाईल फोन एवं सोने के जेवर चोरी जुमला किमती 2,25,000 (दो लाख पच्चीस हजार) रूपये के चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बरघाट में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 भादवि.का पंजीबद्ध किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी  राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जी.डी. शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बरघाट को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मोहनीश वैस थाना बरघाट के द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर थाना प्रभारी बरघाट  मोहनीश वैस के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सूचनातंत्र को लगाया गया था जो प्रधान आरक्षक जिनेन्द्र ठाकुर के सक्रिय सूचनातंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गया वन प्लस एनड्राईड मोबाईल फोन एवं सोने के जेवर कान की एक जोडी सोने के झुमके एवं 4 नग सोने की अंगूठी शांति नगर का आकित खान पिता अलीम खान उम्र 21 साल निवासी शांति नगर बरघाट के द्वारा उक्त नकबजनी की घटना को अंजाम दिया गया है।

जो उपरोक्त संदेही को हिरासत में लेकर हिकमतमली से पूछताछ की गई, जिसने घटना करना स्वीकार किया। जो आरोपी के कब्जे से चोरी गया मसरूका वन प्लस एनड्राईड मोबाईल फोन किमती 55,000 (पचपन हजार रूपये का) एवं सोने के जेवर कान की एक जोडी सोने के झूमके एवं 04 नग सोने की अंगुठी किमती 177,000 ( एक लाख सत्तर हजार रूपये) के जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

नाम आरोपी-आकित खान पिता अलीम खान उम्र 21 साल निवासी शांति नगर बरघाट थाना बरघाट जिला सिवनी।

जप्ती माल वन प्लस एनड्राईड मोबाईल फोन कीमती 55,000 (पचपन हजार रूपये का) एवं सोने के जेवर कान की एक जोडी सोने के झूमके एवं 04 नग सोने की अंगुठी किमती 177,000 ( एक लाख सत्तर हजार रूपये) जुमला किमती 2,25,000 (दो लाख पच्चीस हजार) रूपये ! सराहनीय कार्य थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीश बैस, उनि. सत्येन्द्र उपाध्याय सउनि. बलीराम स्वरे, प्रधान आरक्षक 486 जिनेन्द्र ठाकुर, प्र.आर. 147 बालचंद घोरमारे, आर.क्र.593 मुकेश नवरेती, आर.क्र.546 सुखदेव बिसेन, आर.क्र.370 उपेन्द्र, आर. 734 उलेश कटरे, आर.783 केशरीनंद एडे का विशेष योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *