कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो मोटरसायकल की बरामद
सिवनी। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह सिवनी के द्वारा शहर में हो रही मोटर सायकल चोरीयों की रोकथाम के लिए पुराने आदतन अपराधीयों व निगरानी बदमाशों पर निगाहे रखने एवं मोटरसायकल चोरो का पता लगाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये थे जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती पूजा पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी द्वारा आदेशों का कड़ाई से पालन कराते हुए थाना स्तर पर टीम घटित कर मोटर सायकल चोर का पता लगाने हेतु टीम को निर्देशित किया गया था।
दिनांक 29.05.2024 को श्री महाकाल परिसर लॉन छिन्दवाड़ा रोड सिवनी के पास से एक मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 407/24 धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जो मोटर सायकल चोरों का पता लगाते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र के आदतन आरोपीयों एवं निगरानी बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की गई जिसके फलस्वरूप अभिषेक ठाकरे के पास से दो मोटर सायकल चोरी की बरामद की गई। जप्त संपत्ति :-
- अप.क्र. 407/24 धारा 379 भादवि में हीरो स्प्लेण्डर प्लस MP-22-MF-9563 2. इस्त. 03/24 धारा 41,1(4) जाफो. में हीरो होण्डा स्पलेण्डर MP-28-MA- 2226
आरोपी :- अभिषेक ठाकरे पिता जनार्दन ठाकरे उम्र 22 साल निवासी बारापत्थर सिवनी। नोट- आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के अपराध पंजीबद्ध है।
विशेष भूमिका :- निरीक्षक सतीश तिवारी, प्र.आर. नवीन तिवारी, आर. नितेश राजपूत, आर. अजय मिश्रा, आर. सिध्दार्थ दुबे, आर. हेमराज बघेले, चालक आरक्षक इरफान ।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।