सिवनी। राष्ट्रीय वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत 20 मई को वृध्दजनों हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी में वृध्दजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर, सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वृध्दजनों के स्वास्थ्य की जांच कर बीमारियों से पीडित मिलने पर विशेषज्ञों से उनका उपचार करवाया गया। आज दिनांक 20 मई 2024 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संबध में एनसीडी इंचार्ज नितेन्द्र गडपाल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य शिविर का शुभांरभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुख्य अतिथि के रूप में एवं सिविल सर्जन की अध्यक्षता में उक्त शिविर में उपस्थित वृध्दजनों के कर कमलों से दीप प्रज्जवलित कर किया गया हैं इस शिविर में कुल 171 वृध्दजनों का रजिस्ट्रेशन कर बीपी की जांच, नर्सिंग ऑफिसर मनीषा तिवारी के द्वारा किया गया एवं 45 लोगो की शुगर जांच लैबटेक्निशयन दीपशिखा डहरवाल के द्वारा की गई तथा 9 लोगों के दांतों की जांच, दंत चिकित्सक डॉ०अपूर्वा फूलवरे के द्वारा की गई, 14 लोगों की आंखों की जांच नेत्र सहायक उमेश बघेल द्वारा किया गया 25 अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ० अभय सोनी के द्वारा जांच उपचार किया गया।
शेष 47 वृध्दजनों की जांच एवं उपचार डॉ० मानसिंह कुमरे, डॉ० सत्यम कुमरे, डॉ० रोहन गर्ग, डॉ० योगेश अग्रवाल, फिजियोथेरेपीस्ट डॉ० रविन्द्र कोल्हे, एवं 8 आभा आई०डी० भुनेश्वरी तुरकर के द्वारा बनाई गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।