बिना ड्राइवर के सरकारी वाहन दुकान पर चढ़ा

सिवनी। नेत्रपाल पेट्रोल पंप के समाने चाय की दुकान में सोमवार को  वोलोरो वाहन क्रं MP-20.TA.2193 जिसके नेम प्लेट पर सिटी मजिस्ट्रेट लिखा है। दिन में लगभग 11:30 बजे के समय पर ड्राइवर की लापरवाही से लगभग 100 मीटर तक वाहन लुढ़क  कर चाय की दुकान में घुस गया।

चाय की दुकान को हटाने के बाद वाहन निकाला।  इस तरह की लापरवाही शासकीय वाहन के ड्राइवर ने किया है। वाहन में घटना के समय कोई अधिकारी नहीं थे। ड्राइवर की लापरवाही पर अक्सर वाहनों पर अधिकारी नहीं होने की स्थिति पर अक्सर ड्राइवर अधिकारी के नाम प्लेट लगे वाहन का दुरूपयोग करते हुए अनेकों उदाहरण समाने आ रहे हैं। ऐसे सरकारी वाहन में पद अधिकारी ना हो तो नेम प्लेट को कवर करके रखा जाता है पर बिना अधिकारी के शहर में वाहन दौडते नजर आ रहे ऐसे वाहन पर उच्च अधिकारी संज्ञान लेगें । सरकारी वाहन से एक अनहोनी की घटना घटते- घटते बच गई है। वही इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे अनधिकृत तौर पर अतिक्रमण करते हुए चाय-पान के ठेले जगह-जगह खुल गए हैं जिसके चलते छोटे-बड़े वाहन चालक इन चाय पान की दुकान से सामग्री लेने अपने वाहन खड़ा कर देते हैं, इसके चलते भी दुर्घटनाएं घट रही हैं।


इनका कहना है – मेरी दुकान में अचानक सरकारी वाहन आकर घुस गया। जिससे मै बच गया ओर दुकान में टक्करने के बाद वाहन रूक गया था। ड्राइवर से बात की तो कोई जबाब नही दिया गलती कहकर वाहन लेकर चला गया।
मुकेश सेन दुकान का मालिक

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *