सिवनी। इन दिनों मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस मामले में मौसम विभाग भी समय-समय पर इसकी सूचना दी जा रही है। वहीं सोमवार की शाम लगभग 5 बजे जिला मुख्यालय सिवनी में तेज हवाओं का दौर चला और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। कहीं ओलावृष्टि भी हुई।
इसके साथ ही नगर के टैगोर वार्ड स्थित हरिजन कल्याण थाना आजक थाना के सामने लगा वर्षों पुराना नीलगिरी का पेड़ तेज हवाओं की चपेट में आने से गिर गया। पेड़ की गिरने से बिजली के तार व खंबे टूट गए। वहीं पेड़ की साख पर सड़क किनारे खड़ी एक बाइक भी चपेट में आ गई और वह पेड़ की साख में दब गई। वहीं पेड़ गिरने के बाद से आवागमन बंद हो गया इसके साथ ही बिजली के तार जमीन पर गिर गए। सुरक्षा की दृष्टि से इलाके की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है वहीं पेड़ की साख काटने का काम शुरू कर दिया गया। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर यहां से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग से जाने आने के लिए निर्देश देते रहे।
इस मामले में क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सुदेश डहेरिया की बाइक व एक अन्य की साईकिल व एक अन्य बाइक के ऊपर पेड़ की शाखा गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही आसपास क्षेत्र से भी आंधी-तूफान से हुई छति की सूचना भी प्राप्त हो रही हैं।
टैगोर वार्ड सहित आसपास के अन्य वार्डो में भी शाम 5 बजे के बाद से बिजली गुल हो गई। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से गर्मी के इस मौसम में रहवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।